पेंड्रा

छत्तीसगढ़ ब्रेकिंग-दो अधिकारियों के उपर गिरी गाज…कलेक्टर ने CEO और BMO को तत्काल पद से हटाया…..

जगन्नाथ बैरागी

पेंड्रा। मरवाही में दो अधिकारियों के उपर गाज गिरी है। कलेक्टर ने मरवाही सीईओ(CEO) और बीएमओ(BMO) दोनों को तत्काल प्रभाव से पद से हटाने की कार्रवाई की है।

बता दें कि दोनो अधिकारी कोरोना(COVID-19) को लेकर कर्तव्यो और दायित्वों में लापरवही बरत रहे थे।

दरअसल मरवाही जनपद पंचायत सीईओ(CEO) नारद मांझी और बीएमओ डाॅ सेवा सिंह ओटटी पर आरोप है कि उन्होंने कोविड 19(COVID-19) के संक्रमण के समय लापरवाही बरती, साथ ही संक्रमण को रोकने के लिए दिए गए दायित्वों को पूरा नहीं किया।

जिसके चलते एसडीएम के प्रतिवेदन के बाद कलेक्टर नम्रता गांधी ने दोनों अधिकारियों को महामारी अधिनियम 1897 की धारा 2 और आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 56 के तहत कार्रवाई करते हुए सीईओ नारद मांझी को कलेक्ट्रेट में और बीएमओ सेवासिंह ओटटी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में संलग्न किया है, वहीं इनकी जगह मरवाही सीईओ पद पर महेश चंद्रा और बीएमओ मरवाही के पद पर डाॅ हर्षवर्धन मेहर को पदस्थ किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *