सिपाही की पत्नी की मौत के बाद पुलिस महकमे में मचा हड़कंप, पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना में जारी किया आदेश…

जालौन। उत्तर प्रदेश के जालौन से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां एक पुलिसकर्मी की पत्नी की मौत के बाद से पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया है। वहीं इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर भी एक पोस्ट जोरों का वायरल हो रहा है। इसके साथ ही यूपी पुलिस विभाग पर इस मामले को लेकर जिम्मेदार भी ठहराया जा रहा है।
दरअसल मामला यह है कि जालौन के रामपुरा थाना का है। जहां एक पुलिसकर्मी अपनी पत्नी के इलाज के लिए थानाध्यक्ष से गुहार लगाता रहा। लेकिन छुट्टी न मिलने की वजह से सिपाही की पत्नी की मौत हो जाती है। इस मामले अब पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। वहीं अब सिपाही की पत्नी और नवजात की मौत के बाद बड़े अधिकारियों ने इस मामले को संज्ञान में लिए। जिसके बाद से पुलिस अधीक्षक ने पुलिसकर्मियों की छुट्टी को लेकर आदेश जारी किया।

बता दें कि रामपुरा थाने में तैनात पुलिसकर्मी की पत्नी व नवजात बच्ची की मौत के बाद आदेश जारी किया है। जानकारी के मुताबिक एसपी ने किसी भी पुलिसकर्मी के अवकाश प्रार्थना पत्र को न रोके जाने का सभी थाना प्रभारियों को आदेश दिया। वहीं आकस्मिकता होने पर अवकाश प्रार्थना पत्र को सीधे गोपनीय सहायक के नंबर पर भेजने का भी आदेश जारी किया है। रामपुरा थाना प्रभारी के द्वारा छुट्टी की संतुति न करने के कारण पत्नी का प्रसव कराने पुलिसकर्मी अपने घर नहीं जा सका था।
- निःशुल्क सी.टी.टी. (महिला नसबंदी) अभियान को मिली रफ्तार, जिला अस्पताल सारंगढ़ बना भरोसे का केंद्र… - December 19, 2025
- जनपद सदस्य हीरा भैरवनाथ ने समाज को जोड़ने का दिया संदेश ….मानदेय की 20 प्रतिशत दिया समाजदान.. - December 19, 2025
- रेखा वैष्णव के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा रायगढ़ की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न..बैठक मे प्रांतीय उपाध्यक्ष लखन दास वैष्णव एवं प्रांतीय युवा अध्यक्ष विश्वनाथ बैरागी की उपस्थिति.. - December 18, 2025

