सारंगढ़

कलेक्टोरेट से भारत माता चौक तक स्वीप कैंडल-मार्च का हुआ आयोजन…कैंडल जलाकर शत प्रतिशत मतदान का दिया संदेश…

सारंगढ़-बिलाईगढ़, 13 अप्रैल 2024 / आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 में योग्य उम्मीदवार को मतदान देकर लोकतंत्र मजबूत बनाने में आम नागरिकों को सहयोग देने तथा शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रोत्साहित करने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्री धर्मेश कुमार साहू के मार्गदर्शन में शनिवार की संध्या को सारंगढ़ कलेक्टोरेट से भारत माता चौक तक स्वीप कैंडल मार्च का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्वीप नोडल हरिशंकर चौहान, उप जिला निर्वाचन अधिकारी अनिकेत साहू, सीईओ संजू पटेल, नगरपालिका अधिकारी राजेश पाण्डेय समेत बड़ी संख्या में अधिकारी कर्मचारी, बिहान समूह की महिलाएँ, स्कूली छात्र-छात्राएं, पत्रकारगण एवं बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक शामिल हुए।
स्वीप कैंडल मार्च में, सारंगढ़ बिलाईगढ़, सब्बो जाबो वोट देहे बर एवं परदेश नहीं जाव जी, वोट देबर आव जी का नारा लगाते हुए शत प्रतिशत मतदान का संदेश दिया गया। साथ ही उपस्थित सभी अधिकारी-कर्मचारियों, युवाओं एवं महिला मतदाताओं ने निष्पक्ष मतदान करने का संकल्प भी लिया। ज्ञातव्य है कि जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्री धर्मेश कुमार साहू के मार्गदर्शन तथा स्वीप के नोडल अधिकारी श्री हरिशंकर चौहान के नेतृत्व में स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत जिले में अनेक मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें स्कूल एवं कॉलेज के विद्यार्थी, महिला समूह, अधिकारी-कर्मचारी तथा स्थानीय जनप्रतिनिधि बढ़-चढ़कर शामिल हो रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *