बिर्रा

अक्षय तृतीया पर अपना साहित्यिक मंच द्वारा हुआ भव्य कवि सम्मेलन….

छत्तीसगढ़ साहित्यिक सामाजिक सांस्कृतिक संस्था अपना साहित्य मंच छत्तीसगढ़ द्वारा ऑनलाइन भगवान परशुराम जी की जयंती (अक्षय तृतीया) के शुभ अवसर पर भब्य काब्य पाठ का आयोजन मंगलवार दिनांक 3 मई 2022 को किया गया।उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आदरणीय कवि,पत्रकार,वरिष्ठ समाजसेवी विनय शर्मा दीप मुंबई एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में बालमुकुंद श्रीवास बिलासपुर छत्तीसगढ़ उपस्थित थे। युवा साहित्यकार एवं नशा मुक्ति अभियान के पक्षधर तुलेश्वर सेन राजनंदगांव छत्तीसगढ़ के संचालन में भव्य कवि सम्मेलन संपन्न हुआ। कवि सम्मेलन का शुभारंभ सरस्वती वंदना से आद. देवेश दीक्षित दिल्ली ने किया। उपस्थित साहित्यकारों में संस्था के अध्यक्ष रामसाय श्रीवास “राम”(छग),उषा श्रीवास,बसंत श्रीवास,नोबेल श्रीवास,उमेश श्रीवास, तुलेश्वर कुमार सेन,पूजा शर्मा,स्वाति चौरसिया,राज कुमार खाती,कुमार अविनाश मुजफ्फरपुर बिहार,कृष्णा सेंदल,विनय शर्मा दीप मुंबई,अल्पी निशांत वाष्र्णेय,बृंदावन राय सरल सागर एमपी वरिष्ठ कवि एवं शायर, सुधा देवांगन “शुचि”- रायगढ,देवेश दीक्षित दिल्ली आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे। उपस्थित सभी साहित्यकारों ने अक्षय तृतीया एवं भगवान परशुराम पर मुख्य बिंदु रखते हुए उत्कृष्ट काव्य पाठ किया। अंत में मुख्य अतिथि विनय शर्मा दीप ने उपस्थित सभी काव्य मनीषियों और साहित्यकारों की कविताओं की सराहना की तथा भविष्य में सभी साहित्यकारों को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय पटल देने का वादा किया। अपना साहित्य मंच छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष रामसाय श्रीवास “राम” उपस्थित सभी साहित्यकारों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *