एक्जीक्यूटिव इंजीनियर सस्पेंड, मंत्रालय से तत्काल आदेश जारी,यह है मामला…
रायपुर।विधानसभा क्षेत्रों के दौरे पर निकले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सनावल में कार्यपालन अभियंता को सस्पेंड करने के निर्देश दिए है। कन्हार अन्तर्राज्यीय सिंचाई परियोजना में मुआवजा वितरण में देरी और समय पर व्यवस्थापन नहीं होने पर मुख्यमंत्री ने कार्रवाई की है. मुख्यमंत्री के निर्देश के चंद घंटों बाद ही जल संसाधन विभाग की ओर से अधिकारी का निलंबन आदेश जारी कर दिया गया.मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि कन्हार अंतर्राज्यीय सिंचाई परियोजना के तहत प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीणों के पुनर्वास और सही समय पर मुआवजा न देने के प्रकरण में कार्यपालन अभियंता उमाशंकर राम को निलंबित किया गया है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र की भलाई के लिए जिन किसानों ने अपनी जमीन दी है, उनके हितों की रक्षा की जिम्मेदारी भी शासकीय अधिकारियों की है.
- सारंगढ़ में VBG-RAM G कार्यशाला संपन्न, निखिल बानी ने दी स्वरोजगार की गारंटी… - January 29, 2026
- शासकीय विद्यालय हरदी में वार्षिकोत्सव की धूम…जिला पंचायत अध्यक्ष ने दी अतिरिक्त कक्ष की सौगात.. - January 29, 2026
- सारंगढ़ :प्रशासनिक मार्ग पर ‘मानवीय गरिमा’ तार-तार..नंदा चौक से तहसील कार्यालय तक एक भी शौचालय नहीं.. - January 29, 2026
