छत्तीसगढ़ में फिर शर्मसार हुए रिश्ते, नशेड़ी चाचा ने नाबालिग भतीजी को बनाया हवस का शिकार…

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक बार फिर रिश्तों के शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक चाचा ने अपनी 16 साल की भतीजी को ही हवस का शिकार बना लिया। बताया जा रहा है कि वारदात के समय पीड़िता घर में अकेली थी।
परिजनों की शिकायत पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला सिविल लाइन थाना इलाके का है।
मिली जानकारी के मुताबिक घर के परिजन काम के सिलसिले में सब बाहर थे। पीड़िता घर में अकेली थी। इसी दौरान उसके चाचा नशे की हालत में उसके घर पहुंचा और डरा-धमकाकर दुष्कर्म किया। नाबालिग भतीजी ने परिजनों के आने के बाद आप बीती बताई। फिर बेटी को लेकर परिजन सिविल लाइन थाने पहुंचे और आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
नशे का आदी है आरोपी
पीड़िता के परिजनों ने बताया कि आरोपी शराब का आदी है। रोज शराब पीता है। घर में शराब के नशे में रहता है। निहारिका शराब भट्ठी से शराब लाकर नशे में डूबा रहता है। मना करने पर नहीं मानता।
पुलिस ने आरोपी को ऐसे पकड़ा
सिविल लाइन थाना प्रभारी सुमन पोया ने बताया कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी थी। वह लगातार अपना लोकेशन बदल रहा था। आरोपी के भट्टी आने की संभावना पर पुलिस की टीम बिना वर्दी के निहारिका शराब भट्ठी के पास थी। शनिवार को आरोपी रामपुर क्षेत्र की निहारिका शराब दुकान पहुंचा, जहां से पुलिस ने पकड़ लिया।
- एचडीएफसी बैंक सारंगढ़ ब्रांच द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन… - December 15, 2025
- उपभोक्ताओं के साथ धोखा! हसौद क्षेत्र के ग्रामीण अंचल मे गांवों नेटवर्क की बदहाली से जनता परेशान..महीने का रिचार्ज पूरा, सुविधा अधूरा.. - December 15, 2025
- प्रशासनिक अवहेलना का शिकार शासकीय माध्यमिक शाला आमाकछार…जर्जर हालत में पढ़ने मजबूर बच्चे, क़भी भी घट सकती है दुर्घटना..!शौचालय के अभाव से छात्राओं को भारी परेशानी.. - December 15, 2025

