श्रीलंका की जीत ने रोमांचक बनाई WTC की पॉइंट्स टेबल, अब भारत के साथ इस टीम का होगा फाइनल…

आईपीएल 2024 (IPL 2024) की शुरुआत 22 मार्च से हुई है। जिसके चलते किसी और अन्य देश में इंटरनेशनल मुकाबला नहीं खेला जा रहा है। लेकिन बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच इस समय टेस्ट 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है।
बता दें कि, श्रीलंका इस समय बांग्लादेश के दौरे पर है।
जहां दोनों टीमों के बीच 3 वनडे और 3 टी30 मैचों की सीरीज खेली जा चुकी है। लेकिन टेस्ट सीरीज के पहले मैच की शुरुआत 22 मार्च से हुई थी और पहले टेस्ट मैच में श्रीलंका ने जीत हासिल कर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल (WTC Points Table 2023-25) को और भी दिलचस्प बना दिया है।
बांग्लादेश को हराकर श्रीलंका ने लगाई WTC पॉइंट्स टेबल पर छलांग
बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच पहला टेस्ट मुकाबला सिल्हट के मैदान पर खेला गया। इस मुकाबले में श्रीलंका ने बांग्लादेश को 328 रनों से हराया और 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। बता दें कि, श्रीलंका ने बांग्लादेश के खिलाफ मिली जीत के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल पर लंबी छलांग लगाई है और टीम अब 3 मैचों में 1 जीत और 2 हार के बाद 6वें स्थान पर पहुंच गई है। श्रीलंका अभी 3 मैचों में 33.33 PCT हासिल कर चुकी है। वहीं, बांग्लादेश की टीम इस समय पॉइंट्स टेबल पर 7वें स्थान पर है।
टीम इंडिया बनी हुई है टॉप पर
अभी हाल ही में भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली गई थी। जिसमें टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 4-1 से हराया। इंग्लैंड के खिलाफ मिली टेस्ट सीरीज में जीत के बाद टीम इंडिया को शानदार फायदा हुआ है और टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल (WTC Points Table 2023-25) पर पहले स्थान पर बनी हुई है। टीम इंडिया अबतक 9 मुकाबले खेली है। जिसमें टीम को 6 मैचों में जीत मिली है और टीम 68.51 PCT के साथ टेबल के टॉप पर बनी हुई है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा सकता है फाइनल
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला साल 2025 में इंग्लैंड में खेला जाना है। अभी पॉइंट्स टेबल को देखते हुए ऐसा माना जा रहा है कि, टीम इंडिया आसानी से फाइनल में जगह बना सकती है। क्योंकि, टीम टेबल पर पहले स्थान पर है।
जबकि इसके बाद टीम इंडिया को घर पर ही बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के साथ टेस्ट सीरीज खेलनी है। जिसमें टीम इंडिया आसानी से जीत हासिल कर सकती है। वहीं, दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया टीम है और इसके चलते ऐसा माना जा रहा है भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मुकाबला खेला जा सकता है।
- एचडीएफसी बैंक सारंगढ़ ब्रांच द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन… - December 15, 2025
- उपभोक्ताओं के साथ धोखा! हसौद क्षेत्र के ग्रामीण अंचल मे गांवों नेटवर्क की बदहाली से जनता परेशान..महीने का रिचार्ज पूरा, सुविधा अधूरा.. - December 15, 2025
- प्रशासनिक अवहेलना का शिकार शासकीय माध्यमिक शाला आमाकछार…जर्जर हालत में पढ़ने मजबूर बच्चे, क़भी भी घट सकती है दुर्घटना..!शौचालय के अभाव से छात्राओं को भारी परेशानी.. - December 15, 2025

