राजनीति

लोकसभा चुनाव: कंगना को मंडी, अरुण गोविल को मेरठ से टिकट. बीजेपी की पांचवीं लिस्ट जारी, पढ़िए पुरी खबर…

भारतीय जनता पार्टी ने आज उम्मीदवारों की पांचवीं लिस्ट जारी कर दी है. लिस्ट में कुल 111 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. बीजेपी ने बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत को हिमाचल के मंडी से टिकट दिया है, जबकि यूपी की मेरठ सीट से अरुण गोविल को उम्मीदवार घोषित किया है.
पार्टी ने इस बार पीलीभीत से मौजूदा सांसद वरुण गांधी का टिकट काट दिया है. बीजेपी ने वरुण गांधी की जगह जितिन प्रसाद जबकि गाजियाबाद सीट से मौजूदा सांसद और केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह की जगह अतुल गर्ग को टिकट दिया है. जनरल वीके सिंह ने खुद ही चुनाव लड़ने से मना कर दिया था.

बीजेपी की पांचवी लिस्ट में यूपी की 13 लोकसभा सीटों के साथ-साथ आंध्र प्रदेश की 6 सीट, बिहार की 17 सीट, गोवा की एक सीट, गुजरात की 6 सीट, हरियाणा की 4 सीट, हिमाचल प्रदेश की 2 सीट, झारखंड की 3 सीट, कर्नाटक और केरल की 4-4 सीट, महाराष्ट्र की 3 सीट, मिजोरम की एक, ओडिशा की 18 सीट, राजस्थान 7 सीट, सिक्किम की एक सीट, तेलंगाना की 2 सीट, पश्चिम बंगाल की 19 सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए गए हैं.

यूपी की इन 13 सीटों पर उम्मीदवार घोषित

उत्तर प्रदेश की बात करें तो बीजेपी ने सहारनपुर से राघव लखनपाल, मुरादाबाद से सर्वेश सिंह, मेरठ से अरुण गोविल, गाजियाबाद से अतुल गर्ग, अलीगढ़ से सतीश गौतम, हाथरस से अनू वाल्मीकि, बदायूं से दिग्विजय सिंह शाक्य, बरेली से छत्रपाल सिंह गंगवार, पीलीभीत से जितिन प्रसाद, सुल्तानपुर से मेनका गांधी, कानपुर से रमेश अवस्थी, बाराबंकी से राजरानी रावत, बहराईच से डॉ अरविंद गोंड को टिकट दिया है.

बिहार की बेगूसराय सीट से गिरिराज सिंह को टिकट

वहीं, बिहार की पश्चिम चंपारण सीट से डॉ. संजय जयसवाल, पूर्वी चंपारण से राधा मोहन सिंह, मधुबनी से अशोक कुमार यादव, अररिया से प्रदीप कुमार सिंह, दरभंगा से गोपाल जी ठाकुर, मुजफ्फरपुर से राज भूषण निषाद, महाराजगंज से जर्नादन सिंह सिग्रीवाल, सारण सीट से राजीव प्रताप रूडी, उजियारपुर से नित्यानंद राय, बेगूसराय से गिरिराज सिंह, पटना साहिब से रविशंकर प्रसाद, पाटलिपुत्र से रामकृपाल यादव, आरा से आरके सिंह, बक्सर से मिथिलेश तिवारी, सासाराम से शिवेश राम, औरंगाबाद से सुशील कुमार सिंह और नवादा सीट से विवेक ठाकुर को प्रत्याशी बनाया है.

पश्चिम बंगाल

भाजपा ने पश्चिम बंगाल की 19 सीटों पर नाम का ऐलान कर दिया है. इनमें जलपाईगुड़ी से जयंत राय, दार्जिलिंग से राजू बिष्ट, रायगंज से कार्तिक पॉल, जंगीपुर से धनंजय घोष, कृष्णानगर से अमृता रॉय, बैरकपुर से अर्जुन सिंह, दमदम से शिलभद्र दत्त, बारासात से स्वपन मजूमदार, बशीरहाट से रेखा पात्रा, मधुरापुर से अशोक पुरकैत, कोलकाता साउथ से देबाश्री चौधरी, कोलकाता उत्तर डॉ. तापस रॉय, उलूबेरिया से अरुण उदय, श्रीरामपुर कबीर शंकर बोस, आरामबाग से अरुप कांति दीगर, तामलुक से जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय, मेदिनीपुर से अग्निमित्र पॉल, बर्धमान पूर्व असीम कुमार सरकार, बर्धमान-दुर्गापुर से दिलीप घोष.

ओडिशा

बारगढ़ से प्रदीप पुरोहित, सुंदरगढ़ से जुएल हओराम, संबलपुर से धर्मेंद्र प्रधान, क्योंझर से अनंत नायक, मयूरभंज से नाबा चरण माझी, बालासोर से प्रताप चंद्र सारंगी, भद्रक से अभिमन्यु सेठी, ढेंकनाल से रुद्र नारायण पाणी, बलांगीर से संगीता कुमारी सिंह देव, कालाहांडी से मालविका केशरी देव, नबरंगपुर से बलभद्र माझी को उम्मीदवार बनाया है.

वहीं, केंद्र पाड़ा से बैजयंत जय पांडा, जगतसिंहपुर से बिभू प्रसाद तराई, पुरी से डॉ, संबित पात्रा, भुवनेश्वर से अपराजिता सारंगी, अस्का से अनिला शुभ दर्शिनी, ब्रह्मपुर से प्रदीप कुमार पाणिग्रही, कोरापुर से कालेराम माझी को उम्मीदवार घोषित किया है.

राजस्थान

भाजपा ने राजस्थान सात नाम घोषित किए हैं, इनमें गंगानगर से प्रियंका बालन, झुंझनू से शुभकरण चौधरी, जयपुर ग्रामीण से राव राजेंद्र सिंह, जयपुर मंजू शर्मा, टोंक सवाई माधोपुर से सुखबीर सिंह जौनापुरिया, अजमेर से भागीरथ चौधरी, राजसमंद से महिमा विश्वेश्वर सिंह को टिकट दिया है.

महाराष्ट्र

भाजपा ने महाराष्ट्र की तीन सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया है. गोंदिया से सुनील बाबूराम, गढ़चिरौली से अशोक महादेव राव और सोलापुर सीट से रात सातपुते को मैदान में उतारा है.

हरियाणा

हरियाणा की कुरुक्षेत्र सीट पर भाजपा ने नवीन जिंदल, हिसार में रणजीत चौटाला, सोनीपत में मोहन लाल बडोली, रोहतक में अरविंद कुमार शर्मा को टिकट दिया है.

हिमाचल प्रदेश

कांगड़ा सीट पर डॉ. राजीव भारद्वाज को टिकट दिया गया है, मंडी सीट से बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को उतारा गया है.

झारखंड

भाजपा ने झारखंड की तीन सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए हैं, इनमें दुमका सीट से सीता सोरेन, चतरा से कालीचरण सिंह, धनबाद से ढुलू महतो को उम्मीदवार बनाया गया है.

कर्नाटक

भाजपा ने कर्नाटक की चार सीटों पर उम्मीदवार का ऐलान किया है, इनमें बेलगाम सीट से जगदीश शेट्टार, रायचूर से राजा अमरेश्वर नायक, उत्तर कन्नड़ से विश्वेश्वर हेगड़े, चिकबल्लापुर से डॉ. के सुधार को मौका दिया गया है.

गुजरात

मेहसाणा सीट से हरिभाई पटेल, साबरकांठा से शोभना बेन महेंद्र सिंह बरैया, सुरेंद्र नगर से चंदूभाई छगन भाई, जूनागढ़ से राजेश भाई चुडासमा, अमरेली से भरत भाई मनु भाई, वडोदरा से हेमंग योगेश चंद्र जोशी को टिकट दिया है.

केरल

भाजपा ने केरल की वायनाड सीट से राहुल गांधी के खिलाफ के सुरेंद्रन को मैदान में उतारा हे, आलत्तूर सीट से टीएन सरासु, एर्नाकुलम से केएस राधाकृष्णन, कोल्लम से कृष्ण कुमार को उम्मीदवार बनाया है.

मिजोरम

मिजोरम की एक सीट पर Vanlahmuaka को मौका दिया गया है.

गोवा

साउथ गोवा से पल्ली श्रीनिवास डेम्पो को उम्मीदवार बनाया है.

सिक्किम और तेलंगाना

सिक्किम से भाजपा से दिनेश चंद्र नेपाल के नाम का ऐलान किया है, वहीं तेलंगाना में वारंगल से अरुरी रमेश, खम्मम से तंद्रा विनोद राव को प्रत्याशी बनाया है.

आंध्र प्रदेश

आंध्र प्रदेश की अराकू से कोथापल्ली गीता, अनकापल्ली से सीएम रमेश, राजमुंदरी से डी पुरंदेश्वरी, नरसापुरम से बूपा थिराज श्रीनिवास वर्मा, तिरुपति से वर प्रसाद राव, राजमपेट से किरण कुमार रेड्डी को टिकट दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *