केजीएमयू में कटा हाथ मुंह में दबाए घूमता रहा कुत्ता, सूचना देने पर भी नहीं आए कर्मचारी…

Screenshot_20240317_072345_Dailyhunt.jpg

केजीएमयू में कटे अंगों के निस्तारण में लापरवाही सामने आई है। शुक्रवार दोपहर संस्थान के शताब्दी फेज-2 भवन परिसर में एक कुत्ता इंसान का कटा हाथ मुंह में दबाए घूमता रहा। थोड़ी ही देर में इसके फोटो वायरल हो गए।

कई तीमारदारों ने गार्ड से इसकी शिकायत भी की, लेकिन कुत्ते को भागने तक की जहमत नहीं उठाई गई।

शताब्दी फेज-2 भवन में दोपहर एक बजे के करीब एक कुत्ता मुंह में कटा हाथ लेकर इधर-उधर दौड़ता नजर आया। यह देख लोग दहशत में आ गए। गार्ड के ध्यान न देने पर कुछ लोगों ने खुद ही कुत्ते को भगाने का प्रयास किया तो वह कटा हाथ वहीं छोड़कर भाग गया। लोगों ने इसकी सूचना कर्मचारियों को दी, पर कोई नहीं आया। इतनी देर में कुत्ता लौटा और कटे हाथ को नोचने लगा। इससे मांस के लोथड़े फैल गए।

संक्रमण फैलने का खतरा, मानवाधिकार का उल्लंघन
अस्पताली कचरे के निस्तारण में अनदेखी से केजीएमयू में संक्रमण फैलने की आशंका बढ़ रही है। कुत्ते का इस तरह मानव अंग लेकर दौड़ना मानवाधिकारों का भी उल्लंघन है। केजीएमयू में भारी संख्या में वरिष्ठ डॉक्टरों से लेकर कर्मचारी तैनात हैं। अस्पताली कचरे के निस्तारण के लिए काफी बजट भी आवंटित है। फिर भी इस तरह की लापरवाही उजागर हुई है।

विधिवत निस्तारण की कर रहे व्यवस्था

केजीएमयू के प्रवक्ता प्रो. सुधीर सिंह का कहना है कि केजीएमयू में अस्पताली कचरे के निस्तारण की काफी अच्छी व्यवस्था है। प्रथम दृष्टया यह अंग बाहर से लाया हुआ प्रतीत हो रहा है। इसके विधिवत निस्तारण की व्यवस्था की जा रही है।

Recent Posts