खरसिया पुलिस ने रेत का अवैध परिवहन करते 05 ट्रैक्टर को पकड़ा, कार्रवाई कर खनिज विभाग को सौंपा….

रायगढ़ । जिले में रेत एवं अन्य खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं संग्रहण की रोकथाम के लिए प्रशासन एवं पुलिस की टीम पैनी नजर रखे हुये है । एसपी श्री दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन पर कल दिनांक 07/03/2024 को थाना खरसिया में कार्यरत प्रशिक्षु आईपीएस श्री आकाश श्रीश्रीमाल के नेतृत्व में थाना खरसिया, चौकी खरसिया और चौकी जोबी के पुलिस स्टाफ की संयुक्त टीम बनाकर क्षेत्र में रेत के अवैध उत्खन्न/परिवहन की सूचना पर कई स्थानों पर दबिश देकर रेत परिवहन की जांच की गई । इस दौरान रेत के अवैध परिवहन की सूचना पर पुलिस टीम NH49 पलगड़ा के पास नाकेबंदी कर रेत के अवैध परिवहन में लगे 05 ट्रैक्टर पर कार्यवाही कर ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त किया गया। मौके पर पकड़े गये अनावेदक ट्रैक्टर चालक – (1) आर्यन राठिया (21 वर्ष) निवासी पलगड़ा (2) अजय कुमार सिदार (24 साल) अमलीड़ीह थाना सक्ती जिला सक्ती (28 साल) (3) राजेंद्र कुमार टंडन 28 साल निवासी जाजंग थाना सक्ती (4) राजेंद्र गिरी (26 साल) निवासी सरवानी थाना खरसिया (5) ललित सिदार पिता जीत राम सिदार 55 साल निवासी अमलीटिकरा थाना सक्ती के ट्रैक्टर ट्राली रेत से भरे थे । चालकों से रेत परिवहन के संबंध में आवश्यक कागजात मांगे जाने पर वे कोई कागजात पेश नहीं कर पाए । खरसिया पुलिस द्वारा सभी ट्रैक्टर चालक पर धारा 102 CrPC के तहत कार्रवाई कर खनिज विभाग को सूचना दी गई है ।
- निःशुल्क सी.टी.टी. (महिला नसबंदी) अभियान को मिली रफ्तार, जिला अस्पताल सारंगढ़ बना भरोसे का केंद्र… - December 19, 2025
- जनपद सदस्य हीरा भैरवनाथ ने समाज को जोड़ने का दिया संदेश ….मानदेय की 20 प्रतिशत दिया समाजदान.. - December 19, 2025
- रेखा वैष्णव के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा रायगढ़ की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न..बैठक मे प्रांतीय उपाध्यक्ष लखन दास वैष्णव एवं प्रांतीय युवा अध्यक्ष विश्वनाथ बैरागी की उपस्थिति.. - December 18, 2025

