वृद्धजन सम्मान समारोह में शामिल हुए कलेक्टर श्री धर्मेश कुमार साहू…

सारंगढ़ बिलाईगढ़, /कलेक्टर श्री धर्मेश कुमार साहू मुख्य अतिथि के रूप में जिले के वनांचल डोंगरीपाली में आईएनएच हरिभूमि समाचार पत्र समूह द्वारा आयोजित वृद्धजन सम्मान समारोह में शामिल हुए। कलेक्टर श्री साहू ने वृद्धजनों को शॉल और श्रीफल से सम्मानित किया। इस दौरान बच्चो ने सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। कलेक्टर श्री साहू ने कहा कि वृद्धजन सम्मान समारोह जैसे कार्यक्रम से समाज को जागरूक किया जाता है कि प्रत्येक नागरिक को वृद्धजनों देखभाल करना चाहिए। वृद्धजनों के प्रति सामाजिक दायित्व का पालन करना सभी नागरिकों का नैतिक धर्म है। इस अवसर पर कलेक्टर श्री साहू को नागरिकों ने अपने मांग, शिकायत, सुझाव से जुड़े आवेदन दिए। समारोह में गणमान्य नागरिक रतन शर्मा, डॉ. बिहारी लाल साहू, गोपाल प्रसाद बाघे, नरेश चौहान, मीडियाकर्मी संदीप शर्मा, शोभादास मानिकपुरी, समीप अनंत, परियोजना निदेशक श्री हरिशंकर चौहान, बीईओ बरमकेला नरेश चौहान सहित बड़ी संख्या में वृद्धजन और ग्रामीण उपस्थित थे। कार्यक्रम के आयोजन में आईएनएच से जुड़े मीडियाकर्मी देवराज दीपक, करन साहू और अमित गुप्ता का विशेष योगदान था।
- निःशुल्क सी.टी.टी. (महिला नसबंदी) अभियान को मिली रफ्तार, जिला अस्पताल सारंगढ़ बना भरोसे का केंद्र… - December 19, 2025
- जनपद सदस्य हीरा भैरवनाथ ने समाज को जोड़ने का दिया संदेश ….मानदेय की 20 प्रतिशत दिया समाजदान.. - December 19, 2025
- रेखा वैष्णव के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा रायगढ़ की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न..बैठक मे प्रांतीय उपाध्यक्ष लखन दास वैष्णव एवं प्रांतीय युवा अध्यक्ष विश्वनाथ बैरागी की उपस्थिति.. - December 18, 2025

