सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4% की बढ़ोत्तरी, मोदी कैबिनेट की बैठक में बड़ा फैसला…

DA-hike-news-today.jpg

आज पीएम मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय कैबिनेट की बैठक रखी गई थी, जिसमें केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन में 4% महंगाई-भत्ते का ऐलान कर दिया गया है। महंगाई भत्ते में आज 4 फीसदी की बढ़ोतरी का ऐलान होने से अब उन्हें मिलने वाला महंगाई भत्ता बढ़कर 50 फीसदी तक पहुंच गया है। हालांकि, इस संबंध में केंद्र सरकार की ओर से आधिकारिक बयान जारी कर दिया गया है।

पहले ही यह अनुमान लगाया गया था कि मोदी कैबिनेट की बैठक में आज केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों को सौगात मिल सकती है। जिसमें महंगाई भत्ते में 4% DA बढ़ोतरी का ऐलान हो सकता है। केंद्र सरकार आम चुनाव की घोषणा और होली से पहले अपने कर्मचारियों को महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की घोषणा कर दी है जिससे कर्मचारियों में खुशी की लहर दौड़ गई है।

48 लाख कर्मचारियों को होगा लाभ

बता दें कि डीए में बढ़ोतरी के फैसले से 48.67 लाख केंद्र सरकार के कर्मचारियों और 67.95 लाख पेंशनभोगियों को फायदा होगा। सरकार के केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में आज 4 फीसदी की बढ़ोतरी का ऐलान होने से उन्हें मिलने वाला महंगाई भत्ता बढ़कर 50 फीसदी हो गया है। ऐसा होने पर हाउस रेंट अलाउंस, बच्चों की एजुकेशन अलाउंस के साथ ही परिवहन भत्ता में भी इजाफा देखने को मिलेगा और केंद्रीय कर्मचारियों का टेक-होम वेतन बढ़ जाएगा।

बता दें कि इससे पहले अक्‍टूबर, 2023 में कैबिनेट ने 4% डीए बढ़ाया (4% DA Hike) था। इसके बाद यह बढ़कर 46% हो गया था। यह वृद्धि 7वें केंद्रीय वेतन आयोग (7th Pay Commission) की सिफारिशों के आधार पर स्वीकृत फॉर्मूले के अनुसार है।

Recent Posts