सारंगढ़: फोन पे ” कैशबैक” का लालच देकर मेडिकल स्टोर्स संचालक को फंसाया और कर ली 25 हजार रूपये की ठगी? आप भी हो जाएं सावधान…

Screenshot_2024-03-07-11-46-07-986_com.google.android.googlequicksearchbox-edit.jpg

सारंगढ़। सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला मे रा पुलिस के द्वारा चलाया जा रहा जागरूकता अभियान के बाद भी ठगी के सिलसिला जारी है। सारंगढ़ के धर्मशाला गली के पास मेन रोड़ मे स्थित मित्तल मेडिकल स्टोर्स के संचालक को फोन पे में कैशबेक के रूप में पैसा प्रदान करने का झांसा देकर 25 हजार रूपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। प्रार्थी अनिल अग्रवाल की शिकायत पर सिटी कोतवाली पुलिस सारंगढ़ ने अज्ञात मोबाईल नंबर धारक के खिलाफ भादवि 420 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार अनिल अग्रवाल पिता बनवारी लाल अग्रवाल, उम्र 44 वर्ष, निवास स्थान धर्मशाला गली सारंगढ़ तह सारंगढ़ जिला सारंगढ़ बिलाईगढ (छ.ग. ) का स्थाई निवासी है। उसने बताया कि दिनांक 02/03/2024 को करीब सुबह के समय 10. 11 बजे किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा किसी अनजान मोबाईल नंबर 6291172»9०« से फोन आया। उसने कहा कि आपके फोन पे अकाउंट में कैशबेक के रूप में 3000/ रू. आया है। इसे आप अपना पिन नं. डालकर रिसिव कर लें। अनिल ने ऐसा ही किया। फिर तुरंत बाद ही पुनः इसी मोबाईल नंबर 62911729०<« से फोन आया ओर उन्होनें एक और 22,222/ रू. के रूप में एक ओर केशबैक अमाउंट बताया ओर कहा इस रकम को भी अपनें खाते में पिन नं. डालकर रिसिव कर लें। अनिल ने फिर से यह किया परंतु इसके बाद उसने अपने खाते का बैलेंस देखा जिससे कि 3000 ओर 22,222 करके कुल 25,222 रू उसके खाते से जा चुका था। अनिल ने बताया कि उसके साथ फाड हुआ है। जिसमें धोखे से उसका कुल 25,222/ रु. हड़प लिया गया है। प्रार्थी अनिल अग्रवाल की शिकायत पर सिटी कोतवाली पुलिस सारंगढ़ ने अज्ञात मोबाईल नंबर धारक के खिलाफ भादवि 420 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।

Recent Posts