थाना सरसीवा पुलिस द्वारा अवैध शराब बिक्रेताओ पर एक के बाद एक लगातार कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल…

गिरफ्तार आरोपी- संतोष कुर्रे पिता रामकिसुन कुर्रे उम्र 32 वर्ष साकिन बालपुर थाना सरसीवां जिला सारंगढ बिलाईगढ छ.ग.
आरोपी के पास से :- 01. दो नग पीला रंग की 15 लीटर क्षमता वाली प्लास्टिक जरीकेन में 15-15 लीटर कुल 30 लीटर
02. दो नग पीला रंग की 05 लीटर क्षमता वाली प्लास्टिक जरीकेन में 05-05 लीटर कुल 10 लीटर कुल मात्रा 40 लीटर कुल किमती 8000रू
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के दिशा निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया एवं DSP महोदय सारंगढ बिलाईगढ़ के मार्गदर्शन पर अवैध शराब, जुआ, सट्टा जैसे थाना क्षेत्रों में होने वाली अवैधानिक कार्यों में संलिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है, इसी तारतम्य में थाना प्रभारी सउनि टीकाराम खटकर के दिशा निर्देश में दिनांक 06.03.2024 को हमराह प्र0आर0 58 आर. 277 के अवैध जुआ, शराब रेड कार्यवाही पर देहात रवाना हुआ था इस दौरान जरिये मुखबीर से सूचना मिलने पर ग्राम बालपुर का संतोष कुर्रे अपने घर बाडी में बिक्री करने हेतु काफी मात्रा में महुआ शराब बिक्री करने हेतु रखा है कि सूचना पर हमराह स्टाफ एवं गवाहन भुनेश्वर बंजारे पिता हुलेशराम बंजारे उम्र 24 वर्ष साकिन सरसीवां एवं जगपाल मानिकपुरी पिता बुधुदास मानिकपुरी उम्र 42 वर्ष साकिन सरधाभांठा थाना सरसीवां को धारा 160 जाफौ. का नोटिस देकर मुखबीर सूचना से अवगत कराकर मुखबीर पंचनामा तैयार कर साथ लेकर मौका स्थल ग्राम बालपुर आरोपी का घर बाडी पहुंच कर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किये आरोपी संतोष कुर्रे पिता रामकिसुन कुर्रे उम्र 32 वर्ष साकिन बालपुर थाना सरसीवां जिला सारंगढ के कब्जे से 01. दो नग पीला रंग की 15 लीटर क्षमता वाली प्लास्टिक जरीकेन में 15-15 लीटर कुल 30 लीटर 02. दो नग पीला रंग की 05 लीटर क्षमता वाली प्लास्टिक जरीकेन में 05-05 लीटर कुल 10 लीटर कुल मात्रा 40 लीटर कुल किमती 8000रू मिलने पर आरोपी को धारा 91 जाफौ. का नोटिस देकर शराब रखने एवं बिक्री करने संबंधी कागजात पेश करने कहने पर कोई कागजात नहीं होना लिखित में दिये जाने से उक्त शराब को गवाहो एवं आरोपी के समक्ष मुताबिक जप्ती पत्रक के समक्ष गवाहन जप्त किया गया आरोपी का कृत्य अपराध धारा 34(2) आब.एक्ट का घटना घटित करना पाये जाने तथा मामला अजमानतीय होने से मौके पर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना आरोपी के परिजन को दिया गया । गिरफ्तार आरोपी को रिमाण्ड पर जेल दाखिल किया गया है ।
उपरोक्त कार्यवाही में प्र0आर0 120 जयराम साहू,प्र0आर0 58 भीखम सिदार, आर0 277 गौरीशंकर भारद्वाज की विशेष योगदान रहा है।
- निःशुल्क सी.टी.टी. (महिला नसबंदी) अभियान को मिली रफ्तार, जिला अस्पताल सारंगढ़ बना भरोसे का केंद्र… - December 19, 2025
- जनपद सदस्य हीरा भैरवनाथ ने समाज को जोड़ने का दिया संदेश ….मानदेय की 20 प्रतिशत दिया समाजदान.. - December 19, 2025
- रेखा वैष्णव के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा रायगढ़ की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न..बैठक मे प्रांतीय उपाध्यक्ष लखन दास वैष्णव एवं प्रांतीय युवा अध्यक्ष विश्वनाथ बैरागी की उपस्थिति.. - December 18, 2025

