महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण का पर्याय है महतारी वंदन योजना – रत्ना पटेल

सारंगढ़-बिलाईगढ़,/ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के महिला-केंद्रित विकास के दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ शासन द्वारा प्रदेश के महिलाओं के आर्थिक स्वावलंबन एवं सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए महतारी वंदन योजना लागू किया गया है। जिसमें योजना के तहत पात्र महिलाओं को प्रतिवर्ष 12,000 हजार रुपए डीबीटी के माध्यम से उनके बैंक खाते में हस्तांतरित किया जाएगा।
जिले के बघनपुर ग्राम, पोस्ट माधोपाली निवासी श्रीमती रत्ना पटेल ने इस योजना की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस योजना से महिलाओं के जीवन स्तर में सुधार होगा। उन्होंने बताया कि वे इस राशि का उपयोग अपनी दैनिक एवं पारिवारिक जरूरतों में सहयोग के रूप में करेंगी। साथ ही उन्होंने कहा कि इस सहयोग से अन्य आर्थिक गतिविधियों को क्रियान्वित करने के लिए हौसला मिलेगा। उन्होंने कहा कि महिलाओं को हमेशा से कमजोर असहाय समझा जाता रहा है लेकिन वे अब ऐसी मान्यताओं और पूर्वाग्रहों को धता बताकर न केवल अपनी राह में आने वाली बाधाओं से पार पा चुकी हैं, बल्कि अपने जैसी अन्य महिलाओं को भी आगे बढऩे में सहयोग करते हुए अपनी नेतृत्व क्षमता को बखूबी साबित कर रही हैं, और महतारी वंदना योजना इस कड़ी में एक महती भूमिका निभाएगी। साथ ही उन्होंने बताया कि इस योजना से प्राप्त राशि से महिलाएं आर्थिक सशक्तिकरण की ओर बढ़ेंगी। श्रीमती पटेल ने इस योजना के क्रियान्वयन के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय का धन्यवाद किया।
- निःशुल्क सी.टी.टी. (महिला नसबंदी) अभियान को मिली रफ्तार, जिला अस्पताल सारंगढ़ बना भरोसे का केंद्र… - December 19, 2025
- जनपद सदस्य हीरा भैरवनाथ ने समाज को जोड़ने का दिया संदेश ….मानदेय की 20 प्रतिशत दिया समाजदान.. - December 19, 2025
- रेखा वैष्णव के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा रायगढ़ की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न..बैठक मे प्रांतीय उपाध्यक्ष लखन दास वैष्णव एवं प्रांतीय युवा अध्यक्ष विश्वनाथ बैरागी की उपस्थिति.. - December 18, 2025

