राजयस्तरीय पॉवरलिफ्टिंग चैंपियनशिप मे सारंगढ़ के मयंक कोशले बने उपविजेता.. सिल्वर मेडल जीतकर बढ़ाया सारंगढ़ का मान.. मुंबई मे आयोजित होने वाली नेशनल चैंपियनशिप के लिए हुआ चयन..

सारंगढ़: 27 वी छत्तीसगढ़ राज्य (बालक व बालिका) पावर लिफ्टिंग तथा व्यक्तिगत पदक हेतु स्क्वॉट, बेंचप्रेस एवं डेडलिफ्ट प्रतियोगिता का आयोजन 1 से 3 मार्च तक दुर्ग जिला एवं छत्तीसगढ़ पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में बीआईटी कालेज दुर्ग में आयोजित किया गया था। इस प्रतियोगिता में पूरे प्रदेश भर से 200 खिलाड़ी एवं आफिशियल भाग लिए थे।
बॉडी बिल्डिंग, कराते एवं पावरलिफ्टिंग मे जिले के युवाओं टच हमेशा प्रेरित्त एवं ट्रेंड करने मे अग्रणी बॉडीजोन जिम एवम फाइटर क्लब सारंगढ़ के तरफ से 19 वर्षीय मयंक कोशले ने भी इस प्रतियोगिता मे हिस्सा लिया था, जिनको विशेष प्रशिक्षण मिस्टर छत्तीसगढ़ बॉडी बिल्डर श्री राजेश नायक एवम विजेंद्र गुडडू यादव एवम प्रिंस यादव द्वारा दिया गया था। इनके नेतृत्व में मयंक ने
छत्तीसगढ़ पॉवरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में भाग लिया अपने एज में 19 में सभी खिलाडियों को पछाड़ते हुए दूसरा स्थान प्राप्त किया। पूरे छत्तीसगढ़ में दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले सारंगढ़ के मयंक कोशले ने स्कॉट में 165 किलोग्राम वजन उठा कर एवं डेडलीफ्ट 210 कि.ग्रा. लिफ्टिंग कर और ब्रेंच प्रेस में 100 कि.ग्रा. उठाकर
उक्त प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त करते हुए सिल्वर मेडल और डेडलीफ्ट 210kg उठाकर दूसरा स्थान प्राप्त किया सिल्वर मेडल के साथ प्रमाणपत्र प्राप्त किया, मयंक का चयन मुंबई मे होने वाली नेशनल प्रतियोगिता के लिए भी चयन हुआ है। सारंगढ़ का नाम छत्तीसगढ़ मे रौशन करने पर सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े , कांग्रेस जिलाध्यक्ष अरुण मालाकार, जिलापंचायत सभापति अनिका विनोद भारद्वाज, नगर पालिका अध्यक्ष सोनी अजय बंजारे, जनपद अध्यक्ष मंजू मालाकार,नगर पालिका उपाध्यक्ष रामनाथ सिदार,अक्षय नायक बॉडीजोन जिम सारंगढ़, बासिनबहरा सरपंच श्रृंखला खुशबू नायक जी, किरन नंदू मल्होत्रा पार्षद ,सरिता संकर चंद्रा पार्षद गीता महेंद्र (थवाईत) एवम बॉडीजॉन जिम और फाइटर क्लब सारंगढ़ ने बधाई प्रेषित किया साथ ही नेशनल मे उम्दा प्रदर्शन की शुभकामनाएँ दी।


- निःशुल्क सी.टी.टी. (महिला नसबंदी) अभियान को मिली रफ्तार, जिला अस्पताल सारंगढ़ बना भरोसे का केंद्र… - December 19, 2025
- जनपद सदस्य हीरा भैरवनाथ ने समाज को जोड़ने का दिया संदेश ….मानदेय की 20 प्रतिशत दिया समाजदान.. - December 19, 2025
- रेखा वैष्णव के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा रायगढ़ की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न..बैठक मे प्रांतीय उपाध्यक्ष लखन दास वैष्णव एवं प्रांतीय युवा अध्यक्ष विश्वनाथ बैरागी की उपस्थिति.. - December 18, 2025

