छत्तीसगढ़:7 साल से युवती का शारीरिक शोषण कर रहा था आरक्षक, दो बार कराया गर्भपात, SP आफिस पहुंची पीड़िता…

कोरबा। कोरबा जिले में एक पुलिस आरक्षक की मनमानी हद से ज्यादा बढ़ गई है। एक युवती ने आरोप लगाया है कि अपने पद का धौंस दिखाते हुए बुधवारी निवासी आरक्षक विकास केशरवानी ने शादी का झांसा देकर लगातार सात साल तक शारीरिक शोषण किया। इतना ही नहीं दो बार गर्भपात कराने के साथ ही सगाई किया और दहेज के रूप में चार लाख रुपए, सोने की अंगूठी, चैन और बुलेट वाहन भी ले लिया। अब जब शादी करने की बात आई तब वह मुकर रहा है।
युवती के मुताबिक पुलिस आरक्षक का दूसरी युवती के साथ अफेयर चल रहा है। उसके साथ भी आरक्षक ने शारीरिक संबंध बनाए हैं और गर्भपात भी करवाया है। अपना सब कुछ लुटाने के बाद भी जिस तरह से युवती को धोखा मिला है, उससे आहत होकर युवती एसपी के पास पहुंची और शिकायत दर्ज कराई।
एसपी ने युवती को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया है। इस मामले में खास बात यह है,कि युवती सीएसईबी चौकी गई, सिविल लाईन थाना गई और महिला थाना भी गई, लेकिन मामले में कार्रवाई करने के बजाए उस पर समझौता करने का दबाव बनाया गया।
- निःशुल्क सी.टी.टी. (महिला नसबंदी) अभियान को मिली रफ्तार, जिला अस्पताल सारंगढ़ बना भरोसे का केंद्र… - December 19, 2025
- जनपद सदस्य हीरा भैरवनाथ ने समाज को जोड़ने का दिया संदेश ….मानदेय की 20 प्रतिशत दिया समाजदान.. - December 19, 2025
- रेखा वैष्णव के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा रायगढ़ की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न..बैठक मे प्रांतीय उपाध्यक्ष लखन दास वैष्णव एवं प्रांतीय युवा अध्यक्ष विश्वनाथ बैरागी की उपस्थिति.. - December 18, 2025

