Free Medical Course College: इस मेडिकल कॉलेज में फ्री में होगा मेडिकल कोर्स, जानिए पूरी डिटेल्स…

इस वक्त देश-दुनिया में सबसे ज्यादा डिमांड मेडिकल कोर्स की है. मेडिकल कोर्स के लिए भारत में NEET एग्जाम का आयोजन किया जाता है. जिसके तहत, कम फीस में टॉप सरकारी मेडिकल कॉलेज में एडमिशन मिल पाता है.
लेकिन जो उम्मीदवार NEET एग्जाम क्रेक नहीं कर पाते हैं. उनके लिए परेशानी बढ़ जाती है. क्योंकि प्राइवेट कॉलेज में मेडिकल कोर्स के लिए लाखों-करोड़ों रुपये की फीस चुकानी पड़ती है. लेकिन इसी बीच मेडिकल कोर्स करने वाले स्टूडेंट्स के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी सामने आई है. हम एक ऐसे मडिकल कॉलेज के बारे में जानेंगे जहां मेडिकल कोर्स के लिए फीस नहीं देनी पड़ेगी. वहां बिल्कुल फ्री में मेडिकल कोर्स करवाया जाएगा. आइये उसके बारे में विस्तार से जानते हैं.
इस कॉलेज में होगा फ्री मेडिकल कोर्स
अल्बर्ट आइंस्टीन कॉलेज ऑफ मेडिसिन ने जानकारी देते हुए कहा है कि वहां मेडिकल कोर्स के लिए उम्मीदवारों को फीस नहीं देनी पड़ेगी. न्यूयॉर्क के एक अमीर ने मेडिकल कॉलेज को 7,500 करोड़ रुपये दान किए हैं. जिसके बाद इस कॉलेज ने फीस में छूट देने का फैसला लिया है. रिपोर्ट के मुताबिक, यह दान अमेरिका में अब तक का सबसे बड़ा दान है. जो एक शैक्षणिक संस्थान को प्राप्त हुआ है. जिसके तहत, लगभग 49 लाख तक की फीस में पूरी तरह छूट दी जाएगी.
कॉलेज ने क्या कहा
इस बारे में 26 फरवरी 2024 को संगठन ने एक बयान जारी करते हुए जानकारी दी कि अल्बर्ट आइंस्टीन कॉलेज ऑफ मेडिसिन को आइंस्टीन बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज़ के अध्यक्ष और मोंटेफियोर हेल्थ सिस्टम बोर्ड के सदस्य रूथ एल. गोट्समैन, एड.डी. से एक दान प्राप्त हुआ है. यह दान मेडिकल क्षेत्र सहित अन्य सभी शैक्षणिक क्षेत्र में प्राप्त अब तक का सबसे बड़ा दान माना गया है. जिससे उस कॉलेज के स्टूडेंट्स को फीस नहीं देनी होगी. कॉलेज ने कहा कि फोर्थ ईयर के स्टूडेंट्स के साथ-साथ सभी आने वाले स्टूडेंट्स के लिए फीस में पूरी तरह से छूट दी जाएगी.
- गोमर्डा अभ्यारण मल्दा (ब) मे वन्यजीव शांभर की मौत..वाहन की टक्कर से मौत की आशंका..! - December 14, 2025
- रायगढ़ पुलिस का सघन यातायात जागरूकता अभियान, बिना हेलमेट दुपहिया चालकों पर कार्रवाई के साथ हेलमेट वितरण… - December 14, 2025
- 14 Decmber 2025: वृषभ वालों के करियर के लिए खास होगा आज का दिन, पढ़ें अन्य का हाल.. - December 14, 2025

