सारंगढ़ में नियमों का पालन करें क्रेशर संचालक अन्यथा होगी कठोर कार्यवाही – एसडीएम जैन बिना रॉयल्टी और ओवरलोड वाहनों पर होगी कार्यवाही… सीएसआर मद से सारंगढ़ के तुर्की तालाब में सौंदर्यकरण के लिये क्रेशर संचालको को निर्देश…

IMG_20240228_122728.jpg

सारंगढ़। सारंगढ़ एसडीएम वासु जैन ने गुड़ेली टिमरलगा के क्रेशर संचालको ओर खदान संचालको की बैठक लेकर उनको नियमो का पालन करने के लिये साफ तौर पर निर्देश दिया। उन्होने साफ शब्दो मे बिना रायल्टी के वाहनो मे खनिज परिवहन नही करने तथा पर्यावरण प्रदूषण को लेकर लगाम करने के लिये चेतावनी दिया। साथ ही सीएसआर मद से सारंगढ़ के तुर्की तालाब में सौंदर्यकरण के लिये क्रेशर संचालको को निर्देशित किया। इस अवसर पर काफी संख्या मे क्रेशर संचालक तथा खदान संचालक उपस्थित रहे।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सारंगढ एसडीएम वासु जैन क्रेशर संचालको ओर खदान संचालको के साथ बैठक किया। बेठक के प्रारंभ में ही एसडीएस आईएएस वासु जैन ने क्रेशर संचालको को खरी खरी बात कहते हुए साफ शब्दो मे चेतावनी दे दिया कि बिना रायलटी के कोई भी वाहन से खनिज परिवहन नहीं होगा। साथ ही ओव्हरलोड़ के मामले मे भी कार्यवाही के संकेत दिये। सारंगढ़ रायगढ़ नेशनल हाईवे मे टिमरलगा और गुड़ेली मे बढ़ते प्रदूषण पर भी उन्होने क्रेशर संचालको को आड़े हाथ लिया। किन्तु क्रेशर संचालको ने इसके लिये चूना भट्ठे को जवाबदार बताकर अपने जवाबदारी से पल्ला झाड़ लिया। इसी प्रकार से सड़क पर पानी छिडकाव सहित कई मुद्दे पर क्रेशर संचालकों के साथ एसडीएम ने कई बिन्दु पर सुझाव भी लिया। इस अवसर पर क्रेशर उद्योग संचालको के द्वारा सीएसआर से सारंगढ़ नगर पालिका के तुर्की तालाब में सौंदर्य करण करने को जवाबदारी क्रेशर संचालको को सौपा गया जिसमें सभी क्रेशर संचालको के द्वारा हामी भरा गया। वही गुड़ेली मे क्रेशर संचालको के द्वारा 10 बिस्तर के उपस्वास्थ केन्द्र खोलने का भी प्रस्ताव सामने मे रखा गया, जिस पर काफी देर तक चर्चा हुई। बताया जा रहा है कि क्रेशर संचालको को जिस प्रकार से एसडीएम आईएएस वासु जैन ने दो टक शब्दों में शासन के नियमों के तहत क्रेशर और खदान का संचालन करने का फरमान सुनाया है उससे क्रेशर संचालको में भी हड़कंप मच गया है। आज के इस बैठक में काफी संख्या में क्रेशर संचालक, खदान संचालक उपस्थित थे।

Recent Posts