एसीएस श्री पिंगुआ के वीसी में शामिल हुए जिले के कलेक्टर एवं एसपी….

सारंगढ़ बिलाईगढ़,एसीएस श्री मनोज पिंगुआ के नेतृत्व में आयोजित वीडियो काॅन्फ्रेंस में कलेक्टर श्री के.एल. चौहान, पुलिस अधीक्षक श्री पुष्कर शर्मा और जेल अधीक्षक शामिल हुए। श्री पिंगुआ ने बैठक में कहा कि राज्य के जेलों में बंदियों की संख्या अधिक होने पर परेशानी होता है। जेल की जांच कमेटी बनाकर किया जाए। जेलों के निर्माण के लिए भूमि का चयन करना है, इस संबंध में कलेक्टर शासकीय भूमि का चयन करें। शासकीय भूमि नहीं होने की स्थिति में अन्य विकल्प की व्यवस्था करें। बैठक में कलेक्टर श्री चौहान ने जजों की स्थापना के संबंध में अपनी बात रखी। उल्लेखनीय है कि बैठक के पूर्व दोपहर में एसपी श्री शर्मा ने कलेक्टर श्री चौहान से सौजन्य मुलाकात किया था। इस अवसर पर दोनों प्रशासनिक अधिकारी के मध्य जिले के संबंध में विस्तार से चर्चा किया गया।

- एचडीएफसी बैंक सारंगढ़ ब्रांच द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन… - December 15, 2025
- उपभोक्ताओं के साथ धोखा! हसौद क्षेत्र के ग्रामीण अंचल मे गांवों नेटवर्क की बदहाली से जनता परेशान..महीने का रिचार्ज पूरा, सुविधा अधूरा.. - December 15, 2025
- प्रशासनिक अवहेलना का शिकार शासकीय माध्यमिक शाला आमाकछार…जर्जर हालत में पढ़ने मजबूर बच्चे, क़भी भी घट सकती है दुर्घटना..!शौचालय के अभाव से छात्राओं को भारी परेशानी.. - December 15, 2025

