शक्ति वंदन अंतर्गत नगरीय निकायों के शिविर में महतारी वंदन योजना का सबसे ज्यादा भीड़

सारंगढ़ बिलाईगढ़, / जिले में नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के सभी कार्यालय नगरपालिका परिषद सारंगढ़, नगर पंचायत सरिया बरमकेला, भटगांव, बिलाईगढ़ के अधीन शक्ति वंदन विशेष शिविर का आयोजन किया गया। इसमें महतारी वंदन योजना के लिए आवेदन करने वालो की सबसे ज्यादा भीड़ थी। इस शिविर में पीएम विश्वकर्मा, पीएम आवास (शहरी), पीएम स्वनिधि, पीएम उज्ज्वला योजना के आवेदन प्राप्त किए गए और इस योजना से जुड़ी जानकारी नागरिकों को प्रदान किया गया। इस शिविर में आधार अपडेट, आधार में मोबाइल नंबर लिंक और नगरीय निकाय का कर वसूली के कार्य भी किया गया। सारंगढ़ के शिविर में सीएमओ राजेश पांडेय, इंजीनियर उत्तम कंवर, रोशन यादव, राधा ठाकुर सहित नगरपालिका सारंगढ़ के अन्य कर्मचारी उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि यह शिविर सारंगढ़ के जेलपारा लोहारीन डबरी तालाब के पास आगामी 11 फरवरी को पुनः आयोजित किया जाएगा।
- निःशुल्क सी.टी.टी. (महिला नसबंदी) अभियान को मिली रफ्तार, जिला अस्पताल सारंगढ़ बना भरोसे का केंद्र… - December 19, 2025
- जनपद सदस्य हीरा भैरवनाथ ने समाज को जोड़ने का दिया संदेश ….मानदेय की 20 प्रतिशत दिया समाजदान.. - December 19, 2025
- रेखा वैष्णव के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा रायगढ़ की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न..बैठक मे प्रांतीय उपाध्यक्ष लखन दास वैष्णव एवं प्रांतीय युवा अध्यक्ष विश्वनाथ बैरागी की उपस्थिति.. - December 18, 2025

