सारंगढ़

शासकीय कन्या विद्यालय बिलाईगढ़ के वार्षिकोत्सव में शामिल हुए कलेक्टर श्री चौहान…

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 7 फरवरी 2024/कलेक्टर श्री के.एल. चौहान शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिलाईगढ़ के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। स्कूली बालिकाओं ने मतदाता जागरूकता से जुड़े नाटक का मंचन किया। कलेक्टर श्री चौहान ने टॉप किए बच्चों को शील्ड और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। कलेक्टर श्री चौहान ने बच्चों को कि बताया कि वे ग्रामीण परिवेश में प्राप्त बुनियादी सुविधा से उन्होंने पढ़ाई की है। सभी बच्चे ये जरूर जाने कि, परीक्षा से घबराना नहीं है। मेहनत ही विकल्प है। हमे हर हाल में पढ़ना ही है। पढ़कर मेहनत कर हम सफलता प्राप्त कर सकते हैं। कलेक्टर ने स्कूली बच्चों को उत्कृष्ट ढंग से पढ़ाई कर, जीवन में आत्मनिर्भर होकर बेहतरीन कैरियर निर्माण के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि टीवी सीरियल से जितना हो सके दूर रहे और जरूरत के अनुसार ही मोबाइल का उपयोग करे। सभी बच्चे अपने अपने कक्षा में टॉप करें और निरंतर आगे बढ़ते रहें। इस अवसर पर परियोजना निदेशक पंचायत श्री हरिशंकर चौहान, एसडीएम डॉ स्निग्धा तिवारी, एबीईओ श्री डी पी सोनी, श्री आर के भोई उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *