छत्तीसगढ़ के सभी आरआई सर्किल में आज 3 फरवरी को होगा जन समस्या निवारण शिविर… जन समस्या निवारण शिविर तहसीलों में 10 फरवरी को और जिला मुख्यालय में 17 फरवरी को होगा…
सारंगढ़ बिलाईगढ़, जमीन से संबंधित कार्यों के लिए विशेष शिविर संबंधी राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के पत्र पर कलेक्टर श्री के एल चौहान ने जिले के सभी राजस्व निरीक्षक (आर आई) को निर्देश दिया है कि वे 3 फरवरी को अपने मंडल कार्यालय में जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन करें। प्राप्त आवेदनों पर निराकरण करें तथा संबंधित अधिकारी को प्रेषित करें। उल्लेखनीय है कि यह शिविर छत्तीसगढ़ के सभी राजस्व निरीक्षक मंडलों में आयोजित किया जा रहा है। इस शिविर के उपरांत जन समस्या निवारण शिविर प्रदेश के सभी तहसीलों में द्वितीय शनिवार 10 फरवरी को और सभी जिला मुख्यालय में तृतीय शनिवार 17 फरवरी को आयोजित किया जाएगा। शिविर के दौरान पटवारी उपस्थित रहेंगे। इस आशय का पत्र राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग, मंत्रालय नवा रायपुर ने सभी कलेक्टर को जारी किया है।
- IIM रायपुर में सारंगढ़ के जनप्रतिनिधियों ने सीखे सुशासन के गुर..नेतृत्व क्षमता और प्रशासनिक कौशल का हुआ विकास..5 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण संपन्न: जिला पंचायत सदस्य शिवकुमारी साहू समेत अन्य सदस्यों ने प्राप्त किया विशेष मार्गदर्शन… - January 28, 2026
- गणतंत्र दिवस परेड में ‘धरती आबा’ झांकी ने जीता दिल..आदिवासी विकास विभाग को मिला प्रथम पुरस्कार..सांसद और विधायक के हाथों सम्मानित हुए अधिकारी; 25 जनकल्याणकारी योजनाओं की थीम पर आधारित थी भव्य झांकी.. - January 28, 2026
- “वोट की ताकत ही लोकतंत्र की असली शक्ति”: जिपं सभापति वैजयंती लहरे..राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सभापति ने याद दिलाया संवैधानिक अधिकार.. - January 28, 2026
