सारंगढ़: रोहिनापाली और सिलादेई में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि आज 31 जनवरी, जल्द करें आवेदन..

सारंगढ़ बिलाईगढ़, महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत जिले के ग्राम रोहिनापाली और सिलादेई में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पद के लिए 31 जनवरी 2024 तक कार्यालयीन समय में आवेदन आमंत्रित किया गया है। ग्राम रोहिनापाली के लिए परियोजना अधिकारी कार्यालय, एकीकृत बाल विकास परियोजना, गायत्री मंदिर के पीछे सारंगढ़ में आवेदन जमा किया जाना है। इसी प्रकार ग्राम सिलादेई के लिए परियोजना अधिकारी कार्यालय, एकीकृत बाल विकास परियोजना कोसीर में आवेदन जमा किया जाना है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पद के लिए योग्यता 12वी उत्तीर्ण निर्धारित है। इसी प्रकार संबंधित गांव का निवासी होना चाहिए। गांव के मतदाता सूची में नाम दर्ज हो। निवास प्रमाण पत्र में सरपंच और सचिव का हस्ताक्षर होना चाहिए। आवेदिका की उम्र 18 से 44 वर्ष तक होनी चाहिए। सभी दस्तावेज 12वी की अंकसूची, वोटर आईडी, निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड आदि के फोटोकॉपी में स्वयं के हस्ताक्षर कर स्वप्रमाणित होना चाहिए।
- गोमर्डा अभ्यारण मल्दा (ब) मे वन्यजीव शांभर की मौत..वाहन की टक्कर से मौत की आशंका..! - December 14, 2025
- रायगढ़ पुलिस का सघन यातायात जागरूकता अभियान, बिना हेलमेट दुपहिया चालकों पर कार्रवाई के साथ हेलमेट वितरण… - December 14, 2025
- 14 Decmber 2025: वृषभ वालों के करियर के लिए खास होगा आज का दिन, पढ़ें अन्य का हाल.. - December 14, 2025

