छत्तीसगढ़ में खिलाड़ियों को मिलेगा अधिकार, अब नहीं होगा कोई समझौता: खेल मंत्री

रायपुर, छत्तीसगढ़। खेल मंत्री टंकराम का छत्तीसगढ़ के महान खिलाड़ियों को लेकर बड़ा बयान सामने आया है। बता दें, खेल मंत्री टंकराम ने बयान देते हुए कहा कि, खिलाड़ियों को उनका अधिकार मिलेगा, उन्होंने यह भी कहा कि, खेल अलंकरण भी होगा, उत्कृष्ट खिलाड़ी अवार्ड भी दिया जाएगा।
आगे मंत्री टंकराम ने बयान जारी करते हुए कहा कि, कांग्रेस के कार्यकाल में खिलाड़ियों का बुराहाल था। खिलाड़ियों के डाइट, किट सेट में कोई समझौता नहीं होगा। लापरवाही करने वालों पर सीधा कार्रवाई होगी। उन्होंने आगे कहा कि, सालों से राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीतने वाले खिलाड़ी इंतज़ार कर रहे हैं कि, खेल अलंकरण कब होगा और उत्कृष्ट खिलाड़ी अवार्ड कब दिया जाएगा।
आपको बता दें कि, आज रायपुर जिले में स्वामी विवेकानंद की जयंती पर रायपुर स्थित स्वामी विवेकानंद सरोवर में राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर विकसित भारत “युवा के लिए युवा के द्वार” थीम पर आधारित 27वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें खेल मंत्री टंकराम भी शामिल हुए। कार्यक्रम में मान. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, रायपुर लोकसभा सांसद सुनील सोनी तथा रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहु के साथ मिलकर बूढ़ादेव मंदिर में पूजा अर्चना की और स्वामी विवेकानंद जी को पुष्प अर्पित किया। इसके साथ ही खेल मंत्री आज स्वामी विवेकानंद स्टेडियम कोटा रायपुर में खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित राष्ट्रीय युवा महोत्सव में सम्मिलित होकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नासिक में चल रहे, राष्ट्रीय युवा महोत्सव का लाइव प्रसारण देखा।
- एचडीएफसी बैंक सारंगढ़ ब्रांच द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन… - December 15, 2025
- उपभोक्ताओं के साथ धोखा! हसौद क्षेत्र के ग्रामीण अंचल मे गांवों नेटवर्क की बदहाली से जनता परेशान..महीने का रिचार्ज पूरा, सुविधा अधूरा.. - December 15, 2025
- प्रशासनिक अवहेलना का शिकार शासकीय माध्यमिक शाला आमाकछार…जर्जर हालत में पढ़ने मजबूर बच्चे, क़भी भी घट सकती है दुर्घटना..!शौचालय के अभाव से छात्राओं को भारी परेशानी.. - December 15, 2025

