विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में शामिल हुए नोडल अधिकारी श्री कटारिया…



सारंगढ़ बिलाईगढ़, 4 जनवरी 2024/जिले के विकसित भारत संकल्प यात्रा के केन्द्रीय नोडल अधिकारी एवं भारत सरकार के ग्रामीण विकास विभाग के संयुक्त सचिव श्री अमित कटारिया सारंगढ़ विकासखंड के ग्राम घठोरा में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में शामिल हुए। जिले के सारंगढ़ विकासखंड के ग्राम केडार, अमलडीहा, अचानकपाली और घठोरा, बरमकेला विकासखंड के ग्राम बोरे और पिकरीमाल, बिलाईगढ़ विकासखंड के ग्राम पुरगांव, सिंघीटार, पीपरभवना (ग) और बेंगपाली में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया। ग्रामीण जन जिला प्रशासन द्वारा लगाए गए स्टॉलों में आवेदन जमा किए, इलाज कराएं और अन्य लाभ की जानकारी लिए। इस दौरान भारत को विकसित करने का संकल्प लिया गया। स्कूली बच्चों ने प्रस्तुति दी। ‘‘मेरी कहानी मेरी जुबानी‘‘ के तहत् हितग्राहियों ने योजनाओं के लाभ का अनुभव साझा किए। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।
- छत्तीसगढ़ में बिना मान्यता प्राप्त स्कूलों पर हाईकोर्ट सख्त, नए दाखिले पर लगाई रोक, शिक्षा सचिव से मांगा शपथपत्र…. - July 12, 2025
- अब घर बैठे इलाज पाएंगे पशु, टोल-फ्री नंबर पर कॉल करते ही पहुंचेगी वेटनरी टीम…. - July 12, 2025
- छत्तीसगढ़:प्राचार्यों पर सख्त हुआ शिक्षा विभाग.. सड़क पर उतरे स्टूडेंट्स तो नपेंगे संस्था प्रमुख, वेतन भी रुकेगा.. - July 12, 2025