सारंगढ़ थाना के सामने आरक्षक को गिराकर फ़रार हुआ आरोपी सिदार सिदार…! रात मे सरपंच के दरवाजा तोड़कर की थी गाली- गलौच और मारपीट…?

IMG_20231224_140554.jpg

सारंगढ़। सारंगढ़ थाना के सामने दमदरहा के बजरंग सिदार ने पुलिस आरक्षक को धक्का देकर गिराते हुए हथकड़ी को हाथ से छुड़ाकर जनपद पंचायत के पीछे खेत से फरार हो गया। बजरंग सिदार पर बीती रात गाली- गलौच और मारपीट के आरोप में सिटी कोतवाली थाना सारंगढ़ मे अपराध दर्ज किया गया था। वही उस पर आज प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुए 151, 107, 116(3) के तहत इस्तगासा पेश करने माननीय एसडीएम के समक्ष ले जाया जाने वाला था। उसी समय आरोपी सारंगढ़
पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार दमदहरा सरपंच गेंदराम नायक ने कल सिटी कोतवाली सारंगढ़ में रिपोट दर्ज कराई थी कि दमदरहा का बजरंग सिदार ने बीती रात को उसके घर आकर गालीगलोच किया तथा घर का दरवाजा तोड़ दिया। इस शिकायत पर कनकबीरा चौकी द्वारा सिटी कोतवाली पुलिस ने आरोपी बजरंग सिदार पर अपराध पंजीबद्ध करते हुए भादवि 294,506,427 के तहत अपराध दर्ज किया था। इसी प्रकरण के साथ ही आज सिटी कोतवाली पुलिस ने आरोपी बजरंग सिदार पर प्रतिबंधत्मक धारा पर भी कार्यवाही करते हुए 151, 107,116(3) के तहत कार्यवाही करते हुए माननीय एसडीएम न्यायालय मे इस्तगासा पेश करने की तैयारी कर रहा था। इस संबंध में प्रमोद पटेल ने बताया कि वह चोकी कनकबीरा थाना सिटी कोतवाली सारंगढ़ में आरक्षक के पद पर पदस्थ है कि आज दिनांक 22.12.2023 को चौकी कनकबीरा के ईश्तगाशा कमांक 56/823/2023 धारा 151/107, 116(3) जा.फोौ. में गिरफ्तार आरोपी बजरंग सिदार पिता चमार सिदार उम्र 30 वर्ष सा दमदरहा चोकी कनकबीरा थाना सिटी कोतवाली सारंगढ को थाना प्रभारी महोदय के आदेशानुसार न्यायालय पेश करने आरक्षक कमांक 374 विरेन्द्र कुमार महंत के साथ प्राईवेट वाहन में सुरक्षा पूर्वक हथकड़ी लगाकर ले जा रहे थे, जो उक्त आरोपी थाना सिटी कोतवाली सारंगढ़ के सामने चोकी कनकबीरा के अपराध कमांक 00/23 धारा 294,506,427 ताहि के अपराध का नंबरी कराने के लिये वाहन को रोके तो आरोपी बजरंग सिदार के द्वारा मोका पाकर हाथ को हथकडी से छडाकर जनपद पंचायत के पीछे खेत तरफ भाग गया, जिसका पीछा प्रमोद पटेल ओर विरेन्द्र महंत के साथ काफी दूर तक किये, जो नही मिला जिसका पता तलाश आसपास किये जिसके नहीं मिलने पर थाना सिटी कोतवाली सारंगढ़ पहुंचकर आवश्यक कार्यवाही लिखित आवेदन पेश किया जिस पर आरोपी बजरंग सिदार पिता चमार सिदार उम्र 30 वर्ष सा दमदरहा चोकी कनकबीरा पर भादवि 224 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

Recent Posts