सारंगढ़ मे फिर एक शिक्षक हुआ क्रेडिड कार्ड के नाम से ठगी का शिकार… ठग ने ऐसे फंसाया जाल मे और गायब कर दिए 44308 रूपये गायब, पढ़िए पुरी खबर…

IMG_20220520_092110.jpg

सारंगढ़। सारंगढ़ के केड़ार गांव में स्काऊट बेसिक टेनिंग करने आये चारपाली के सरकारी गुरूजी को आईसीआईसीआई बेंक के क्रेडिट कार्ड मे कम चार्ज लगने के चिकनी चुपड़ी बातो मे फंसाकर एप का लिंक डाऊनलोड कराकर 44308 रूपये का आहरण करने का मामला प्रकाश में आया है। पिड़ित सहायक शिक्षक गयाराम भारद्वाज के शिकायत पर केड़ार थाना नें अज्ञात मोबाईल नंबर के धारक के खिलाफ भादवि 420 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनसुर गयाराम भारद्वाज पिता स्व. जेन्दराम भारद्वाज जाति सतनामी साकिन मधुवन खुर्द पो0 धनगांव तह0 भटगांव जि. सारंगढ बिलाईगढ छ.ग. का निवासी है। दिनांक 20.12.2023 को वह बेसिक स्काउट प्रशिक्षण के लिये केडार(सारंगढ) आया था प्रशिक्षण के दौरान दोपहर 3:21 पर उसके मोबाईल नम्बर 7987571»»»5 पर मोबाईल नम्बर 91239262०« से फोन आया जिसमें कहा गया की वह मेरे ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड विभाग से बोल रहा है वह बोला की आपके क्रेडिट कार्ड से कम लेन देन होने के कारण लिमिट राशि पर वार्षिक चार्ज लिया जाने वाला है किन्तु कुछ प्रोसेस से आप वार्षिक चार्ज से बच सकते है उसके द्वारा बताया गया विकल्प मेरे मोबाईल के पे एप्प पर उपलब्ध नही था तब वह बोला की मैं आपके व्हाटसप पर एक एप्प का लिंक भेज रहा हूं उसे डाउनलोड करने पर वह विकल्प आ जायेगा तथा उनके द्वारा मेरे व्हाटसप नम्बर 7389121>2>>% पर व्हाटसप नम्बर 8770390>०«« से एक icici बेंक का लिंक भेजा जिसे डाउनलोड करने पर मेरे क्रेडिट कार्ड से पैसे आहरण शुरू हो गया कटौती का मैसेज प्राप्त होने पर अपराधी का फोन काट कर कस्टमर केयर को सम्पर्क करने का प्रयास मेरे द्वारा किया गया प्रक्रिया पूर्ण होने तक मेरे क्रेडिट कार्ड से कुल 44308/ रूपये की निकासी हो चूकी थी । आवेदक के आवेदन पर प्रथम दृष्टिया अपराध धारा 420 भादवि का होना पाये जाने से मोबाईल नंबर धारक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

Recent Posts