रायगढ़ का हैवान: नींद में मशगूल पत्नी को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया! चरित्र पर शंका करता था पति…

रायगढ़। बीते अक्टूबर माह में थाना लैलूंगा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम किलकिला में रहने वाली महिला जूली कुजूर (34 साल) को उसके पति विक्टोर कुजूर (34 साल) द्वारा चरित्र शंका पर हत्या की नियत से सोये अवस्था में पेट्रोल डालकर जला दिया था। आहत जूली कुजूर का इलाज दौरान 23 नवंबर को संजीवनी अस्पताल रायगढ़ में निधन हो गया। थाना कोतवाली से प्राप्त मार्ग डायरी की जांच पर लैलूंगा पुलिस गत दिवस17 दिसम्बर को मृतिका के पति आरोपी विक्टर कुजूर पर हत्या और साक्ष्य छिपाने का अपराध दर्ज कर आरोपी गिरफ्तार कर आज न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
बीते 13 दिसम्बर को थाना लैलूंगा में थाना कोतवाली से मृतिका जूली कुजूर की मर्ग डायरी प्राप्त होने पर मृतिका के वारिसानों से पूछताछ कर कथन लिया गया जिसमें वे बताये कि मृतिका जूली कुजूर की शादी 10 वर्ष पूर्व शादी विक्टोर कुजूर के साथ किये थे। तब से विक्टोर उसके चरित्र पर शंका कर हमेशा लड़ाई-झगड़ा करता था। संदेही विक्टोर कुजूर से पूछताछ करने पर उसने 22 अक्टूबर को जूली के खाना बनाते समय स्वयं के जल जाने की मनगंढत बात बताकर घटना से साफ इंकार कर दिया। थाना प्रभारी लैलूंगा निरीक्षक मोहन भारद्वाज द्वारा पीएम रिपोर्ट व जुटाये गये साक्ष्यों के आधार पर संदेही विक्टोर कुजूर से
हिकमत अमली से पूछताछ करने पर उसने चरित्र शंका पर सोये अवस्था में उसकी पत्नी जूली कुजूर को जान से मारने के लिये पेट्रोल डालकर जलाना और घटना को छिपाने के लिए जूली के पहने कपड़े को जला देना स्वीकार किया है। आरोपी विक्टोर कुजूर पिता स्व. सिमोन कुजूर उम्र 34 साल निवासी ग्राम किलकिला थाना लैलूंगा को हत्या व साक्ष्य छिपाये जाने के अपराध में आज गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
- रेखा वैष्णव के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा रायगढ़ की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न..बैठक मे प्रांतीय उपाध्यक्ष लखन दास वैष्णव एवं प्रांतीय युवा अध्यक्ष विश्वनाथ बैरागी की उपस्थिति.. - December 18, 2025
- हरिनाथ खूंटे बने भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री - December 18, 2025
- 28 दिसंबर 2025 को सभी वैष्णव पदाधिकारी सूरजपुर अवश्य पहुंचे – लखन दास वैष्णव - December 18, 2025

