खेल

IPL 2024 ऑक्शन में इस 39 साल के खिलाड़ी के लिए होगी सभी टीमों में जंग, दुनिया का सबसे कमाल का है ऑलराउंडर !

इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन के लिए सभी टीमें जोरों शोरों से तैयारियों में जुटी हुई हैं। अगले सीजन के लिए 19 दिसंबर को दुबई में ऑक्शन (IPL 2024 Auction) का आयोजन किया जाना है, जहाँ सभी 10 फ्रेंचाइजियां अपने खाली स्लॉट्स को भरने के लिए देश विदेश के कई बड़े खिलाड़ियों पर बोली लगाएंगी।
ऑक्शन के लिए 1100 से अधिक खिलाड़ियों ने अपने नाम भेजे थे, लेकिन इनमें से केवल 333 खिलाड़ियों को शार्टलिस्ट किया गया है, जिनके भाग्य का फैसला मंगलवार को होगा। इसी क्रम एक खिलाड़ी ऐसा भी है, जो उम्रदराज होने के बावजूद सभी टीमों के बीच ऑक्शन टेबल पर जंग का कारण बन सकता है। आइये आपको बताते हैं कि कौन है वो खिलाड़ी।

इस उम्रदराज खिलाड़ी पर होंगी सभी की नजरें

आगामी ऑक्शन (IPL 2024 Auction) के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स जैसी टीमों के पास काफी बड़ा पर्स शेष है, जबकि राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जाइंट्स के बाद 15 करोड़ से भी कम पर्स है। मगर सभी फ्रेंचाइजियां अफगानिस्तान के एक अनुभवी खिलाड़ी के लिए जमकर बोलियां लगाएंगी।

जी हां, हम बात कर रहे हैं अफगानिस्तान के दिग्गज हरफनमौला खिलाड़ी मोहम्मद नबी की। नबी आईपीएल 2024 ऑक्शन (IPL 2024 Auction) के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी भी हैं। उन्होंने अपना बेस प्राइस डेढ़ करोड़ रूपए रखा हुआ है। मगर वे इससे कहीं ज्यादा कीमत पर बिक सकते हैं।

कुछ ऐसा रहा है मोहम्मद नबी का प्रदर्शन

38 साल के मोहम्मद नबी आईपीएल 2024 तक 39 साल के हो जाएंगे। उनका इंटनेशनल करियर शानदार रहा है, लेकिन आईपीएल में उन्हें अब तक अधिक मौका नहीं मिल पाए हैं। उन्होंने अफगानिस्तान के लिए 156 टी20 मुकाबलों में 108 मैचों में 137.63 के स्ट्राइक रेट से 1803 रन बनाए हैं। इसके साथ ही उनके नाम 87 विकेट भी दर्ज हैं। वहीं, नबी ने 156 वनडे मैचों में 1 शतक और 16 अर्धशतकों की मदद से 3196 रन बनाने के अलावा 162 विकेट भी झटके हैं।

आईपीएल में मोहम्मद नबी के प्रदर्शन की बात करें, तो उन्होंने 17 मैचों में 151.26 के तूफानी स्ट्राइक रेट से 180 रन बनाए हौं और साथ में 13 अहम विकेट भी झटके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *