सारंगढ़ रायगढ़: यात्रियों की जान पे भारी बस संचालकों की मनमानी: बसों मे महिला सीट और अग्निशामक यंत्र गायब.. बसों में ठूंस ठूंस कर बैठाते हैं यात्री, हादसे का बढ़ा खतरा… आरटीओ के नियमों की हो रही अनदेखी, जांच और कार्रवाई में यातायात विभाग नहीं ले रहा रुचि….

31_08_2021-bus_stand.jpg

रायगढ़ : यात्री बसों में अग्निशामक यंत्र, फर्स्ट एड किट, रेट लिस्ट, महिला सीट व आपातकालीन खिड़की अनिवार्य है, लेकिन जिले में चल रही ज्यादातर बसों में ये इंतजाम नहीं हैं। बस संचालक नियमों को ताक पर रखकर बस चला रहे हैं।

आपातकालीन स्थिति में न तो बस ड्राइवर आग लगने या अन्य हादसा होने के बाद हाथ पे हाथ धरे बैठे रहते हैं। केवड़ाबाड़ी बस स्टैंड व सारंगढ़ बस स्टैंड से 120 से अधिक बसें चलती हैं। ये बसें प्रदेश के जिलों के साथ, पड़ोसी राज्यों तक जाती हैं। बुधवार को बस इन सुविधा को जानने केवड़ाबाड़ी बस स्टैड में खड़ी वाहनों को जायजा लिया। इसमें पता चला कि न तो महिलाओं के लिए अलग सीट है और न ही फर्स्ट एड किट है। कई में किराया सूची भी नहीं लगी थी। एक बस चालन ने बताया कि जब बस नई नई होती है तो एक साल सारी सुविधा रहती हैं, इसके बाद सब ऐसे ही चलता है। इसकी वजह अधिकांश बसों से अग्निशामक यंत्र व मेडिकल किट नहीं रहती है। रायगढ़ से विभिन्न जिलों के बस चलती हैं। लग्जरी वाहनों को छोड़ दिया जाए तो अधिकांश बस बिना मेंटेनेंस के चल रही है। इसके कारण कभी भी हादसा हो सकता है। विभाग ऐसे वाहनों की जांच करती है। लेकिन समय के बाद भी जांच नहीं कराने से बस कंडप हो जाती है। सड़कों में हादसों का शिकार होते हैं। सड़कों पर दौड़ रहीं बसों के लिए फिटनेंस टेस्ट सर्टिफिकेट जारी किया जाता है। इसके लिए आरटीओ निरीक्षण को जिम्मा दिया गया है। बस संचालक समय पूरा होने के बाद भी बस को मेटेनेंस नहीं कराते हैं। ऐसे वाहनों पर विभाग भी कार्रवाई नहीं करता है। इस वजह से कंडम बसें दौड़ रही हैं।

मेटेनेंस नहीं कराते बस संचालक

यात्री बसों में फायर एंड सेफ्टी, फर्स्ट एड किट, रेट लिस्ट व महिला आरक्षण सीट व अन्य गाइडलाइन का पालन अनिवार्य है। नियमों का पालन नहीं कर रहे तो कार्रवाई करेंगे। प्रतिदिन ट्रांसपोर्ट नगर में फिटनेस टेस्ट किया जाता है। जहां बस सहित अन्य वाहनों का जांच की जाती है। जो समय पर टेस्ट नहीं कराते, उन पर भी कार्रवाई की जाएगी। हालांकि समय समय पर अभियान चलाकर बसों की जांच करते हैं।
दुष्यंत रायस्त जिला परिवाहन अधिकारी

Recent Posts