छत्तीसगढ़ में मिली हार के बाद भूपेश बघेल ने कसी कमर, आलाकमान से मिली यह बड़ी जिम्मेदारी…

छत्तीसगढ़ में मिली हार के बाद भूपेश बघेल ने कसी कमर, आलाकमान से मिली यह बड़ी जिम्मेदारी…
विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व ने छत्तीसगढ़ के नेताओं के साथ बैठक की.
इस बैठक को लेकर पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने मीडिया से शनिवार को बात की. उन्होंने कहा कि बैठक के बाद प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा ने जो बयान दिया था वही हमारा बयान है.
भूपेश बघेल ने कहा, ”कल (शुक्रवार) खरगे साहब और राहुल गांधी जी छत्तीसगढ़ के नेताओं के साथ बैठे थे. उस बैठक में वेणुगोपाल जी और छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी शैलजा भी मौजूद थीं.मीटिंग में जो बातें हुई उसको लेकर कुमारी शैलजा ने नेशनल मीडिया में बयान दिया था.और वही बयान हम सबका है. चुनावी के नतीजे की समीक्षा भी हुई और चर्चा भी हुई. आने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर भी निर्देश दिए गए.”
हार से निराश, हताश नहीं- कुमारी शैलजा
बता दें कि कुमारी शैलजा ने शुक्रवार को दिल्ली में मीडिया में बातचीत कहा कि हम हार से निराश हैं लेकिन हताश नहीं है. हम मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. कुमारी शैलजा ने कहा कि हार के कारण हैं जिसकी विस्तार से समीक्षा कर रहे हैं. सभी साथियों ने मिलकर हाईकमान और शीर्ष नेताओं को यह भरोसा दिलाया है कि बेशक हमारी सरकार नहीं बनी लेकिन लोगों का विश्वास हमने खोया नहीं है. हमारा वोट शेयर पिछले बार के जितना ही है और पांच साल सरकार चलाने के बाद वोट शेयर बरकरार रखना बड़ी उपलब्धि है.
सिंहदेव ने हार के बाद कही यह बात
बता दें कि चुनाव में मिली हार के बाद पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने भी मीडिया से बात की है. टीएस सिंहदेव ने कहा कि इस हार के लिए बूथ से लेकर राज्य स्तर तक सभी जिम्मेदार हैं. साथ ही उन्होंने ईवीएम पर उठ रहे सवालों को लेकर कहा कि हार के बाद इस तरह की बात करना उचित नहीं है.
- संयुक्त शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने किया जिला स्तरीय बैठक सह भोज का आयोजन… - December 15, 2025
- आज का राशिफल 15 दिसंबर 2025: जानिए कैसा रहेगा आपका दिन… - December 15, 2025
- गोमर्डा अभ्यारण मल्दा (ब) मे वन्यजीव शांभर की मौत..वाहन की टक्कर से मौत की आशंका..! - December 14, 2025

