छत्तीसगढ़ में आतंक : पेड़ से बंधे दर्जन भर मवेशियों को हाथियों ने उतारा मौत के घाट…
कोरबा. छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के केंदई रेंज में विचरण कर रहे 58 हाथियों के दल ने ग्राम सिरमिना के निकट बगाही गांव के बाहर खूंटे से बंधे एक दर्जन मवेशियों को मौत के घाट उतार दिया.
देर रात हुई इस घटना के बाद ग्रामीण क्षेत्र में भय का माहौल देखा जा रहा है.
कटघोर वन मंडल केंदई व पसान परिक्षेत्रों में हाथियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा. पखवाड़े भर से केंदई में जमे 58 हाथी कभी एक साथ झुंड में तो कभी अलग-अलग दल में बंट कर नुकसान पहुंचा रहे हैं. गुरूवार की रात हाथी के दल सिरमिना के निकट ग्राम बगाही के पास पहुंच गया. ग्रामीणों ने गांव के बाहर पेड़ के नीचे अपनी मवेशी बांध रखा था. खूंटी से बंधे मवेशियों पर दल ने हमला बोल दिया. रंभाते गाय बैल की आवाज सुनकर ग्रामीणों को पता चल गया है कि हाथी गांव के निकट पहुंच गए है.
जान का खतरा होने के डर से एक भी ग्रामीण भी घटना स्थल से दूर रहेंगे. वन परिक्षेत्राधिकारी अभिषेक दुबे ने बताया कि जिन किसानों के मवेशियों को हाथियों ने मौत के घाट उतारा है वे सभी ग्राम बगाही के हैं. गनपत सिंह के दो बछिया व एक गाय, कंवल सिंह के चार गाय व एक बैल, सीताराम के तीन बछिया व एक गाय को हाथियों घटना स्थल पर मार डाला. हाथी के दल पिछले दो दिन से सिरमिना के आसपास विचरण कर रहे हैं. सप्ताह भर के भीतर दल ने 23 किसानों 32 एकड़ फसल को नुकसान पहुंचाया है. मवेशी व फसल नुकसान के मुआवजा प्रकरण बनाने में वन अमला जुटा है. उधर कोरबा वन मंडल के गुरमा में 16 व सिमकेंदा में 11 हाथी विचरण कर रहे हैं. हाथियों के कारण क्षेत्र में फसल काटाई का काम बंद हो गया गया है. वन विभाग की ओर से मुनादी के माध्यम से ग्रामीणों को जंगल की ओर न जाने की सलाह दी जा रही है.
लोनर हाथी अलग-अलग जगहों में मचा रहे उत्पात
ग्रामीण क्षेत्रों में हाथियों के दल से अधिक लोनर से खतरा बना हुआ है. अकेले केंदई रेंज में विचरण कर रहा लोनर हाथी अभी तक चार लोगों की जान ले चुका है. विभागीय अधिकारी की माने तो इन दिनों तीन लोनर हाथी अलग-अलग जगह बनिया, बोटोपाल व मदनपुर में विचरण कर रहे हैं. धान के अलावा किसानों के बाड़ी में लगी सब्जियों के फसल को नुकसान पहुंचा रहे हैं.
- IIM रायपुर में सारंगढ़ के जनप्रतिनिधियों ने सीखे सुशासन के गुर..नेतृत्व क्षमता और प्रशासनिक कौशल का हुआ विकास..5 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण संपन्न: जिला पंचायत सदस्य शिवकुमारी साहू समेत अन्य सदस्यों ने प्राप्त किया विशेष मार्गदर्शन… - January 28, 2026
- गणतंत्र दिवस परेड में ‘धरती आबा’ झांकी ने जीता दिल..आदिवासी विकास विभाग को मिला प्रथम पुरस्कार..सांसद और विधायक के हाथों सम्मानित हुए अधिकारी; 25 जनकल्याणकारी योजनाओं की थीम पर आधारित थी भव्य झांकी.. - January 28, 2026
- “वोट की ताकत ही लोकतंत्र की असली शक्ति”: जिपं सभापति वैजयंती लहरे..राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सभापति ने याद दिलाया संवैधानिक अधिकार.. - January 28, 2026
