चक्रधर नगर रेलवे फाटक के पास ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत…

IMG-20231002-WA0005-930x620.jpg

रायगढ़, 1 अक्टूबर। शहर के चक्रधर नगर रेलवे फाटक के पास रविवार रात ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक का शरीर दो हिस्सों में बंटते ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार रात तकरीबन 8 बजे चक्रधर नगर रेलवे क्रॉसिंग के समीप एक युवक के खून से लथपथ शरीर को दो भागों में बंटे देख सनसनी फैल गई। मृतक की उम्र 40 से 35 साल केआसपास है। ट्रेन की गिरफ्त में आने से उसका कमर से नीचे का भाग कटकर अलग हो गया। रेल्वेट्रैक में क्षत-विक्षत शव मिलने की सूचना और हरकत में आई पुलिस ने तत्काल घटना स्थल पहुंचकर लोगों से पूछताछ भी की, मगर उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई। ऐसे में मृतदेह को फिलहाल लावारिस मानते हुए जिला चिकित्सालय के मच्र्यूरी रूम में 72 घंटे तक नियमानुसार रखने कब बाद पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी। चक्रधर नगर पुलिस मर्ग कायम कर छानबीन में जुटी है।

Recent Posts