छत्तीसगढ़:मजदूरों को मिलेगी 1500. रूपये पेंशन, CMभूपेश बघेल, खड़गे ने लांच की “श्रमिक पेंशन सहायता योजना”

n5421426301695947115725438829c7b414297ea6db88ca9a35cb3368e5b936ed8a3eb7e1cf12d9a6284497.jpg

राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के सुमाभाठा में आयोजित कृषक सह श्रमिक सम्मेलन के अवसर सीएम भूपेश बघेल और उनकी सरकार की जमकर तारीफ की।

इस अवसर पर उन्होंने मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक पेंशन सहायता योजना भी लांच की।

कार्यक्रम के दौरान खड़गे ने कहा कि गरीबों के आर्थिक उत्थान के लिए छत्तीसगढ़ सरकार बहुत अच्छा काम कर रही है। न्याय योजनाओं के चलते बीते 5 सालों में 40 लाख लोग गरीबी रेखा से बाहर आ गये हैं। खड़गे और बघेल ने श्रमिकों के कल्याण के लिए मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक पेंशन सहायता योजना का शुभारंभ भी किया।

मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक पेंशन सहायता योजना में दस साल तक पंजीकृत रहे और 60 वर्ष की आयु पूरी कर चुके निर्माणी श्रमिकों को जीवन पर्यंत हर महीने 15 सौ रुपए की पेंशन सहायता दी जाएगी। भाटापारा में आयोजित इस सम्मेलन में 1 लाख 2 हजार 889 हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत 55 करोड़ 76 लाख 26 हजार रुपए राशि का वितरण किया गया।

इस राशि में छत्तीसगढ़ असंगठित कर्मकार सामाजिक सुरक्षा मंडल के 2881 हितग्राहियों को 3 करोड़ 86 लाख रुपए, छत्तीसगढ़ श्रम कल्याण मंडल के 3236 हितग्राहियों को 1 करोड़ 65 लाख रुपए और छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार मंडल के 96 हजार 772 हितग्राहियों को 50 करोड़ 24 लाख रुपए की राशि का वितरण किया गया। दोनों नेताओं ने इस मौके पर बलौदाबाजार-भाटापारा के जिलेवासियों को 266 करोड़ रूपए की लागत के 264 विकास कार्यों की सौगात दी ।

वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि जल्द ही छत्तीसगढ़ में चुनावी आचार संहिता लग जाएगी, फिर निर्वाचन आयोग से अनुमति लेनी पड़ेगी, जनता की इसी असुविधा को ध्यान में रखते हुए राजीव गांधी किसान न्याय योजना की राशि 28 सितंबर को जारी की गई है।

Recent Posts