अवैध महुआ शराब पर विजय चौधरी की एक और कार्रवाई… मोटरसाइकिल मे 60लीटर कच्ची महुआ शराब की तस्करी करते आरोपी गिरफ्तार….

IMG-20230819-WA0044.jpg

सारंगढ़: वरिष्ठ अधिकारीयों द्वारा निर्देशित किये है की जिले में अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोगों पर विशेष निगरानी रख कर आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देश प्राप्त हुआ इसी क्रम में आज दिनांक 19/08/2023 को थाना प्रभारी सरिया विजय चौधरी को जरिये मुखबीर के मोबाईल से सूचना मिला कि कान्हु राम यादव खैरगढी से देवगांव पक्की रोड पर अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब बिक्री हेतू मोटर सायकल से परिवहन कर रहा है,
मुखबीर के बताये अनुसार उपरोक्त स्थान पर रेड टीम रवाना किया गया जहाँ पर जाकर घेराबंदी किये जो एक व्यक्ति मुखबीर के हुलिया का मोटर सायकल क्रमांक CG13W 8217 एच0एफ डिलक्स में आते दिखा जिसे रोककर नाम पता पूछताछ करने पर अपना नाम कान्हु राम यादव पिता बाबुलाल यादव उम्र 29 वर्ष साकिन देवगांव थाना सरिया जिला सारंगढ बिलाईगढ का निवासी होना बताया जो मोटर सायकल में रखे बोरी के बारे में पुछताछ करने पर कच्ची महुआ शराब का होना बताया, प्लास्टिकके दो बोरी अंदर 30-30 लीटर कच्ची महुआ शराब कुल 60 लीटर किमती 12000 रूपये एवं मोटर सायकल क्रमांक CG13W 8217 एच0एफ डिलक्स कीमती 20000 रूपये जुमला कीमती 32000 रूपये होना बताकर पेश किया जो उपरोक्त शराब को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया आरोपी का कृत्य धारा 34(2) 59 ( क ) आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया l उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सरिया विजय चौधरी, प्र. आर. अर्जुन सिँह पटेल,सत्यम मंडलोई,
आर.विमल किशोर जांगड़े, राजकुमार साव, सियाराम कोरस एवं समस्त थाना स्टॉफ सरिया का विशेष योगदान रहा l

Recent Posts