रायगढ़ के जरूरतमंद परिवारों को माटी कला बोर्ड द्वारा किया जा रहा निशुल्क चाक वितरण….

IMG-20230818-WA0141.jpg

रायगढ़/ छत्तीसगढ़ शासन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अनुशंसा पर माटी कला बोर्ड संचालक व सदस्य बसंत चक्रधारी की अगुवाई में रायगढ़ जिला के जरूरतमंद परिवारों को निशुल्क चाक वितरण किया गया जिसमें मुख्य रूप से बसंत चक्रधारी माटी कला बोर्ड रायपुर, जिला कांग्रेस कमेटी रायगढ़ जिला अध्यक्ष अनिल शुक्ला, रायगढ़ जिला अध्यक्ष कुम्हार समाज से जय नाथ प्रजापति सामाजिक कार्यकर्ता देवेंद्र कुमार चक्रधारी, खरसिया ब्लॉक से नारायण चक्रधारी, मनीराम प्रजापति, उपस्थित रहे व माटी कला बोर्ड रायपुर छत्तीसगढ़ के सदस्य बसंत कुमार चक्रधारी ने समाज को शासन की हर एक योजना को हर एक घर तक पहुंचने का आश्वासन दिया जिससे कुम्हार समाज में खुशी देखने को मिली ।।

Recent Posts