आज 45+ को  रायगढ़ जिले में सिर्फ़ 14 सेंटरों में लगेगा टीका..सारंगढ ब्लॉक में 7 सेंटर में होगा टीकाकरण…

IMG_20210516_071234.jpg

जगन्नाथ बैरागी

रायगढ़

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज 45+ को रायगढ़ जिले में सिर्फ़ 14 सेंटरों में टीका लगेगा जिसमे सारंगढ में 07,खरसिया में 01, धरमजयगढ़ में 01 और रायगढ़ (शहरी क्षेत्र) में 05 जगह कोविड के बचाव हेतु टीकाकरण किया जायेगा।

इस तरह आज कुल 14 केंद्रों में 1510 डोज का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

Recent Posts