NH किनारे ढाबों में चल रहा था ऐसा काम, 5 महिलाओं समेत 7 गिरफ्तार, कई आपत्तिजनक चीजें बरामद….

भदोही जिले के गोपीगंज थाना इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग पर संचालित चार ढाबों में कथित तौर पर देह व्यापार में लिप्त पांच महिलाओं समेत सात लोगों को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार किया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) राजेश भारती ने सोमवार शाम पत्रकारों को बताया कि पुलिस अधीक्षक मीनाक्षी कात्यायन के निर्देश पर पुलिस की मानव तस्करी रोधी टीम और अपराध शाखा की टीम द्वारा एकसाथ चार ढाबों पर की गई संयुक्त छापेमारी में देह व्यापार में लिप्त पांच महिलाओं समेत सात लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि छापेमरी के दौरान एक ढाबा संचालक समेत पांच लोग मौके से फरार हो गए।
एएसपी ने बताया कि देह व्यापार में पड़की गई महिलाओं में एक नेपाल, एक बिहार, एक मिर्ज़ापुर जिले की जबकि दो भदोही की रहने वाली है। उन्होंने बताया कि वहीँ गिरफ्तार किये गए दो पुरुषों में एक ढाबा संचालक और एक ग्राहक भदोही के हैं। भारती ने बताया कि हाइवे पर चलने वाले इन ढाबों में बने कमरों से भारी मात्रा में आपत्तिजनक वस्तुओं के साथ बीयर की खाली और भरी बोतलों के साथ 27 हज़ार रुपये नकद पाये गये।
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया की एक ढाबा संचालक समेत कुल पांच लोग छापेमारी के दौरान मौके से फरार हुए हैं। उन्होंने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
- जनपद सदस्य हीरा भैरवनाथ ने समाज को जोड़ने का दिया संदेश ….मानदेय की 20 प्रतिशत दिया समाजदान.. - December 19, 2025
- रेखा वैष्णव के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा रायगढ़ की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न..बैठक मे प्रांतीय उपाध्यक्ष लखन दास वैष्णव एवं प्रांतीय युवा अध्यक्ष विश्वनाथ बैरागी की उपस्थिति.. - December 18, 2025
- हरिनाथ खूंटे बने भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री - December 18, 2025

