बरमकेला: थाना प्रभारी विजय गोपाल ने बाइक मे शराब तस्करी करते 25 वर्षीय युवक को पकड़ा… 40 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त…

IMG-20230807-WA0025.jpg

बरमकेला: वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा जिलें मैं अवैध शराब जुआ सट्टा में सनलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए निर्देशित करते आ रहे हैं की दिनांक 07.08. 23 को बरमकेला प्रभारी विजय गोपाल के निर्देश पर प्रधान आरक्षक सोनसाय यादव आरक्षक कन्हैया चौहान दिनेश कुमार मीनकेतन पटेल के साथ टाउन पेट्रोलिंग जुर्म जरायम पतासाजी पर रवाना हुआ था पेट्रोलिंग दौरान मुखबिर से सूचना मिला की अवतार सारथी पिता फागु लाल सारथी उम्र 25 वर्ष साकिन भंवरपुर थाना बरमकेला मुखबीर के बताए अनुसार मोटरसाइकिल से ग्राम छिछपानी की ओर से आ रहा है, की सूचना पर गए जो एक व्यक्ति मोटर साइकिल मे संतरा हरा रंग के प्लास्टीक बोरी मे महुआ शराब लेकर ग्राम भाकुर्रा छिछपानी से ग्राम चाटी पाली की ओर आ रहा है,जिसे रोककर नाम पता पूछने पर अपना नाम अवतार सारथी पिता फगुलाल सारथी उम्र 25 वर्ष निवासी भवरपुर थाना बरमकेला जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ का रहने वाला बताया मोटरसाइकिल बजाज पल्सर काला नीला रंग क्रमांक सीजी 13 AV 62 03 के सामने टंकी में रखा संतरा हरा रंग के प्लास्टिक बोरी के संबंध में पूछताछ करने पर सामने टंकी में संतरा हरा रंग के प्लास्टिक बोरी में 40 लीटर कच्ची महुआ शराब को बिक्री करने हेतु लाना बताया उक्त कच्ची महुआ शराब का परिवहन एवं बिक्री करने के संबंध में वैध कागजात नहीं होना बताया एक संतरा हरा रंग की प्लास्टिक बोरी के अंदर में सफेद पन्नी में 40 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती ₹8000 रुपए को जप्त कर मौके में सीलबंद का कब्जा पुलिस लिया गया आरोपी का कृत्य अपराध धारा 34( 2)59 क आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई कर न्यायिक रिमांड भेजा गया है।

Recent Posts