बिग ब्रेकिंग: छत्तीागढ़ सरकार ने संविदा कर्मियों के साथ राज्य सरकार के कर्मचारियों और पेंशनधारकों को दिया बड़ा उपहार, पढ़िए पुरी खबर….

रायपुर: राज्य सरकार ने संविदा कर्मियों के साथ-साथ राज्य सरकार के कर्मचारियों और पेंशनधारकों के लिए बुधवार को वेतन से जुड़े एक के बाद एक बड़े निर्देश जारी किए।वित्त विभाग की ओर से सबसे बड़ा निर्देश संविदा कर्मियों को लेकर जारी किया गया है, जिसमें 2 अगस्त 2019 द्वारा विभिन्न वेतनमान के पदों के लिए निर्धारित एकजाई संविदा वेतन की दरों को विभिन्न वेतन लेवल के लिहाज से पुनरीक्षित किया गया.
इसके साथ राज्य शासन के कर्मचारियों का पुनरीक्षित वेतनमान – 2017 एवं पुनरीक्षित वेतनमान -2009 में 1 जुलाई 2023 से महंगाई भत्ते की पुनरीक्षित दरें तय की गई है. राज्य शासन के कर्मचारियों को 1 जुलाई 2023 से सातवें वेतनमान में 38% की दर से तथा छठवें वेतनमान में 212% की दर से महंगाई भत्ता स्वीकृत किया गया है.
इसके साथ ही राज्य शासन के कर्मचारियों के लिए छत्तीसगढ़ वेतन पुनरीक्षिण नियम, 2017 के अंतर्गत गृह भाड़ा भत्ते की वर्तमान दरों को पुनरीक्षित करने का निर्णय लिया गया है. इसमें बी-2 श्रेणी में आने वाले रायपुर, दुर्ग-भिलाईनगर के लिए महंगाई भत्ता 25 प्रतिशत होने पर 9 प्रतिशत और महंगाई भत्ता 50 होने पर 10 प्रतिशत मूल वेतन पर गृह भा़ड़ा भत्ते की दर निर्धारित की गई है. सी श्रेणी में आने वाले शहरों के लिए इसी तरह 6 और 7 प्रतिशत, अन्य क्षेत्रों के लिए 6 और 7 प्रतिशत के अलावा दिल्ली स्थित राज्य शासन के कार्यालयों में कार्यरत कर्मचारियों के लिए 27 और 30 प्रतिशत गृह भा़ड़ा भत्ते की दर निर्धारित की गई है.
राज्य सरकार के कर्मचारियों और संविदा कर्मचारियों के साथ छत्तीसगढ़ राज्य के पेंशनधारकों को भी बड़ी राहत प्रदान की गई है. पेंशनधारकों के लिए महंगाई राहत की पुनरीक्षित दरें करते हुए पेंशनरों / परिवार पेंशनरों को मूल पेंशन / परिवार पेंशन पर 01.10.2022 से 33% (सातवें वेतनमान में) एवं 201% (छठवें वेतनमान में) की दर से महंगाई राहत स्वीकृत की गई है. वृद्ध पेंशनरों को देय अतिरिक्त पेंशन पर भी महंगाई राहत देय होगी।
- एचडीएफसी बैंक सारंगढ़ ब्रांच द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन… - December 15, 2025
- उपभोक्ताओं के साथ धोखा! हसौद क्षेत्र के ग्रामीण अंचल मे गांवों नेटवर्क की बदहाली से जनता परेशान..महीने का रिचार्ज पूरा, सुविधा अधूरा.. - December 15, 2025
- प्रशासनिक अवहेलना का शिकार शासकीय माध्यमिक शाला आमाकछार…जर्जर हालत में पढ़ने मजबूर बच्चे, क़भी भी घट सकती है दुर्घटना..!शौचालय के अभाव से छात्राओं को भारी परेशानी.. - December 15, 2025

