छत्तीसगढ़:आदिवासी महिला के साथ हुआ सामुहिक दुष्कर्म,मौके से फरार आरोपी….

n5237821901690852796098ddb950b0c07c77f06d4bc185f8fef1a1006ec913d2b144bc112b45a6709ecc1c.jpg

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले सामुदायिक गैंग रेप की घटना सामने आयी है। जहां तीन युवकों ने शराब पिलाकर आदिवासी महिला के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया है।

यह पूरा घटना क्रम बीजापुर के नैमेड बाज़ार का बताया जा रहा है। फिलहाल सारे आरोपी मौके से फरार बताये जा रहे हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस का कहना है जल्द ही आरोपी पकड़ लिए जाएंगे। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है।

Recent Posts