सारंगढ़: 50 से अधिक आवारा मवेशियों जब सड़क से ले जाकर रखा गया गोठान मे… मवेशी मुक्त सड़क के लिए नगरपालिका की अच्छी पहल….

Screenshot_2023-08-01-06-57-21-423_com.google.android.apps_.docs-edit.jpg

सारंगढ़। प्रदेश शासन के द्वारा अच्छी खेती हेतु रोका छेंका अभियान हरेली त्यौहार से प्रारंभ किया गया। वही माननीय उच्च न्यायालय द्वारा मवेशी मुक्त सड़कों को बनाए रखने के लिए आदेश जारी किया गया जिस तारतम्य में सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला कलेक्टर के निर्देश पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजेश पांडे द्वारा रोका छेंका अभियान के तहत सड़कों में कब्जा जमाए मवेशियों को नपा द्वारा निर्मित गोठान में लाया जा रहा है।
सीएमओ पांडे ने बताया कि – सड़कों में घूम रहे लगभग 50 आवारा मवेशियों को गोठान में रखा गया है। वही नगर के सड़कों में अन्य घूमने वाले आवारा मवेशियों को गोठान में रोंका छेंका के तहत ला रहें है। इन मवेशियों के लिए भोजन और पानी की व्यवस्था नपा द्वारा करवायी गई है। विदित हो कि – मुख्य नगरपालिका अधिकारी कुंभकरण की नींद में सोया हुआ है और दरमियानी रात ग्रामीण वाहनों से , गेंदा से मवेशी को शहर के सीवाने में छोड़कर भाग रहे हैं। ऐसी स्थिति में मुख्य नगरपालिका अधिकारी को चाहिए कि वह रात्रि के समय मुख्य मार्गों में शहर की जो सीमा लगी है वहां चौकीदारों की व्यवस्था करें।

Recent Posts