सारंगढ़: 50 से अधिक आवारा मवेशियों जब सड़क से ले जाकर रखा गया गोठान मे… मवेशी मुक्त सड़क के लिए नगरपालिका की अच्छी पहल….

सारंगढ़। प्रदेश शासन के द्वारा अच्छी खेती हेतु रोका छेंका अभियान हरेली त्यौहार से प्रारंभ किया गया। वही माननीय उच्च न्यायालय द्वारा मवेशी मुक्त सड़कों को बनाए रखने के लिए आदेश जारी किया गया जिस तारतम्य में सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला कलेक्टर के निर्देश पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजेश पांडे द्वारा रोका छेंका अभियान के तहत सड़कों में कब्जा जमाए मवेशियों को नपा द्वारा निर्मित गोठान में लाया जा रहा है।
सीएमओ पांडे ने बताया कि – सड़कों में घूम रहे लगभग 50 आवारा मवेशियों को गोठान में रखा गया है। वही नगर के सड़कों में अन्य घूमने वाले आवारा मवेशियों को गोठान में रोंका छेंका के तहत ला रहें है। इन मवेशियों के लिए भोजन और पानी की व्यवस्था नपा द्वारा करवायी गई है। विदित हो कि – मुख्य नगरपालिका अधिकारी कुंभकरण की नींद में सोया हुआ है और दरमियानी रात ग्रामीण वाहनों से , गेंदा से मवेशी को शहर के सीवाने में छोड़कर भाग रहे हैं। ऐसी स्थिति में मुख्य नगरपालिका अधिकारी को चाहिए कि वह रात्रि के समय मुख्य मार्गों में शहर की जो सीमा लगी है वहां चौकीदारों की व्यवस्था करें।
- रेखा वैष्णव के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा रायगढ़ की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न..बैठक मे प्रांतीय उपाध्यक्ष लखन दास वैष्णव एवं प्रांतीय युवा अध्यक्ष विश्वनाथ बैरागी की उपस्थिति.. - December 18, 2025
- हरिनाथ खूंटे बने भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री - December 18, 2025
- 28 दिसंबर 2025 को सभी वैष्णव पदाधिकारी सूरजपुर अवश्य पहुंचे – लखन दास वैष्णव - December 18, 2025

