बल्लेबाजी-गेंदबाजी हुई सुपर फ्लॉप, क्या ऐसे वर्ल्ड कप जीतेगी टीम इंडिया, दूसरे ODI को 6 विकेट से जीतकर विंडीज ने खोली भारत की पोल…
वेस्टइंडीज और भारत (WI vs IND) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला भी बारबाडोस में खेला गया जहाँ टीम इंडिया को 6 विकेट से करारी मात मिली। इसी के साथ सीरीज 1-1 से बराबर जरूर हुई लेकिन इस हार ने भारत के वर्ल्ड कप के तैयारियों की पोल खोल दी है, जिसके बारे में हम आपको आगे बताएंगे।
बता दें कि इस मैच (WI vs IND) में कप्तान शाइ होप ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था। रोहित शर्मा और विराट कोहली को आराम मिला है। ऐसे में रोहित की जगह हार्दिक ने कप्तानी की। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया 50 ओवर भी नहीं खेल पाई और 40.5 ओवर में 181 रनों पर ढेर हो गई। इसके जवाब में वेस्टइंडीज ने 36.4 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाए।
ईशान किशन ने बचाई भारत की इज्जत
वेस्टइंडीज और भारत (WI vs IND) के दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया की लाज ईशान किशन की वजह से बची जिन्होंने शुरुआत में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और अर्धशतक जमाया। ईशान ने इस मैच में 55 गेंदों में 6 चौके-1 छक्का की मदद से 55 रन की पारी खेली।
ईशान के आलावा इस मैच में कोई भी बल्लेबाज 40 रन तक नहीं बना पाया। उनके आलावा शुभमन गिल ने 34 रन बनाए जबकि संजू सैमसन 9, अक्षर पटेल 1 और हार्दिक पांड्या 7 रन बनाकर पवेलियन लौटे। वहीं, सूर्या से उम्मीद थी कि वो बड़ी पारी खेलेंगे लेकिन वो भी 24 रन बनाकर चलते बने जबकि जडेजा 10 रन पर आउट हुए।
बता दें कि इस मैच (WI vs IND) में वेस्टइंडीज की तरफ से रोमारियो शेफर्ड ने 3, गुडाकेश मोटी ने 2 जबकि अलजारी जोसेफ, यानिक कारिया और जेडेन सील्स को 1-1 विकेट मिला।
6 विकेट से जीती वेस्टइंडीज
वेस्टइंडीज और भारत (WI vs IND) के दूसरे वनडे मैच में 182 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए वेस्टइंडीज की टीम जब मैदान पर आई तो सलामी बल्लेबाजों ने तेज शुरुआत दी। ब्रेंडन किंग 23 गेंदों में 3 चौके की मदद से 15 रन बनाकर आउट हुए जबकि काइल मेयर्स 28 गेंदों में 4 चौके-2 छक्के की मदद से 36 रन बनाकर पवेलियन लौटे। फिर जब अलथनाजे (6) और हिटमायर आउट (9) हुए तो कप्तान शाइ होप और कीसी कार्टी ने पारी को संभाला।
वेस्टइंडीज की तरफ से कप्तान शाइ होप ने कप्तानी पारी खेलते हुए अर्धशतक जमाया। होप ने इस मैच में 80 गेंदों में 2 चौके-2 छक्के की मदद से नाबाद 63 रन बनाए जबकि कार्टी ने 65 गेंदों में 4 चौके की मदद से नाबाद 48 रन की पारी खेली। बता दें कि भारत की तरफ से शार्दुल ठाकुर ने 3 जबकि कुलदीप यादव ने एक विकेट लिया।
टीम इंडिया के तैयारियों की खुली पोल
गौरतलब है कि इस मैच में टीम इंडिया के तैयारियों की पोल खुल गई और सवाल ये खड़े हो गए कि क्या भारत ऐसे वर्ल्ड कप जीतेगा ? इस मैच में कही से भी नहीं दिखा कि टीम इंडिया वर्ल्ड कप को लेकर चिंतित भी है। बड़ा टूर्नामेंट सिर पर है और ऐसे मौके पर टीम मैनेजमेंट एक्सपेरिमेंट कर रहा है। रोहित शर्मा और विराट कोहली को आराम दिया गया लेकिन नतीजा निल बटे सन्नाटा ही दिखा।
बल्लेबाजी में सिर्फ ईशान किशन चलेय् और बाकि के बल्लेबाज सिर्फ शक्ल दिखाने के लिए क्रीज पर आए थे जबकि गेंदबाजी बहुत ही साधारण दिखी। भारत का ये मैच वर्ल्ड कप के तैयारियों के लिहाज से कहीं भी नहीं नजर आया। यही आलम रहा तो भारत इस बार भी वर्ल्ड कप गंवाएगा और अपने घर पर ही फैंस के गुस्से का शिकार होगा।
- सारंगढ़ में VBG-RAM G कार्यशाला संपन्न, निखिल बानी ने दी स्वरोजगार की गारंटी… - January 29, 2026
- शासकीय विद्यालय हरदी में वार्षिकोत्सव की धूम…जिला पंचायत अध्यक्ष ने दी अतिरिक्त कक्ष की सौगात.. - January 29, 2026
- सारंगढ़ :प्रशासनिक मार्ग पर ‘मानवीय गरिमा’ तार-तार..नंदा चौक से तहसील कार्यालय तक एक भी शौचालय नहीं.. - January 29, 2026
