सारंगढ़: सात सूत्रीय मांगो को लेकर बिहान समूह की महिलाओं ने रैली निकाल कर सरकार के खिलाफ की जमकर नारेबाजी…

Screenshot_2023-07-26-11-33-48-750_com.google.android.apps_.docs-edit.jpg

सारंगढ़। सारंगढ़ जिला के समस्त बिहान समूह की महिलाओं ने अपनी सात सूत्रीय मांगो को लेकर आज रैली निकाली, आपको बता दें बिहान समूह की महिलाए अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। महिलाओं ने रैली निकाल कर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। सारंगढ़ जिला मुख्यालय के तहसील कार्यलय के पास जिले भर के लगभग तिन सो से अधिक महिलाओं ने रैली निकाल कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सात सूत्रीय मांग को लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की, महिलओं ने अपनी सात सूत्रीय मांगो में कहा की 1. उनका कार्य शासकीय कार्य है एवं उनके कार्य दिवस तथा प्रतिदिन का कार्यसमय 8 घंटे से अधिक है जबकि उन्हें अति अल्प मानदेय दिया जाता है, उनका पूरा वेतन विभाग के कार्य में ही खर्च हो जाता है अतः उनके मानदेय में उनके कार्यानुसार शासकीय कर्मचारियों के अनुपात में बढ़ोतरी की जाए।

2. उन्हें नियुक्ति पत्र दिया जाए।

3. मानदेय 1 तारीख को प्रतिमाह भुगतान किया जाए। पूरा मानदेय भुगतान किया जाए। पुराना बचा हुआ सारा मानदेय तत्काल दिए जाने की मांग की गई है। हड़ताल अवधि का मानदेय भी उन्हें देने की मांग की गई है।

4. उनका कार्य नियमित शासकीय कार्य है अतः उनके नियमितीकरण किया जाए

5. अनिवार्य रूप से गृह जिले से बाहर काम कर रहे केडरों को मकान किराया भत्ता एवं सभी केडरों को आने जाने का भत्ता तथा मीटिंग भत्ता दिया जाए। विभागेत्तर कार्यो के लिए अलग भत्ता दिया जाए। एंड्राइड मोबाइल एवं नेट चार्ज दिया जाए।

6, अवकाश आदि की सुविधाएं मनुष्य के मूल अधिकार में आती है अतः उसे लागू किया जाए। प्रोविडेंट फंड, भविष्य निधि एवं ईएसआई की सुविधा दी जाए।

7. एनआरएलएम एवं पंचायत विभाग में होने वाली भर्तियों में हम बिहान केडरों को प्राथमिकता दी जाए एवं हमारे प्रमोशन की नीति निर्धारित करने की मांग की गई, वही उन्होंने ये भी कहा की सरकार जब तक उनकी बातो को नही मानती तब तक वो हड़ताल पर रहेंगी !

Recent Posts