सारंगढ़ बिलाईगढ़: प्रेमिका से मिलने गये युवक को 09 लोगों ने जमकर पिटा…! आत्मग्लानी से युवक ने फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या….

सारंगढ़। सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के भटगांव थानार्नृतगत आने वाला ग्राम नगरदा में 19 वर्ष के युवक के 1 अप्रैल 2023 को फांसी लगाकर आत्महत्या किये जाने के मामले मे मृतक युवक से मारपीट करने और आत्महत्या के लिये दुष्प्रेरित करने के आरोप मे 9 लोगो के खिलाफ भादति 323, 506,34 तथा 306 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार भटगांव पुलिस ने बताया कि थाना भटगांव के मर्ग क्र. 10/2023 धारा 174 जा.फो. के मृतक शिवकुमार साहू पिता त्रिलोचन साहू उम्र 19 वर्ष साकिन नगरदा थाना बिलाईगढ जिला सारंगढ बिलाईगढ का मर्ग जांच किया मर्ग जांच पर मृतक के परिजन एवं गवाहों का कथन लिया गया, मर्ग जांच में जानकारी निकलकर सामने आई कि मृतक शिवकुमार साहू, प्रेमलाल साहू के लडकी पूजा साहू से प्रेम करता था दिनांक 31.03.2023 को रात्रि 11.30 बजे मृतक शिवकुमार साहू उनके घर गया था, पूजा से बातचीत कर रहा था उसी समय पूजा साहू के रिश्तेदार 01. पंकज साहू, 02.सुक्रिता साहू, 03. महाजन साहू, 04.परमेश्वर साहू, 05. हीरा बाई साहू 06. पूनम साहू , 07.हरि राम साहू, 08. डिकश साहू 09.राजू साहू सभी साकिनान नगरदा, घर पहुंचने पर शिवकुमार साहू एवं पूजा साहू को घर में देखने पर तुम हमारी लडकी के साथ गलत काम करने आये हो जान से खत्म कर देंगे कहकर सभी लोग मारपीट कर रहे थे तभी शिवकुमार साहू का भाई ओम साहू, शिवकुमार साहू के बुलाने पर पूजा साहू क घर पहुंचने पर शिवकुमार से मारपीट करने से बीच बचाव किये तथा पूजा साहू मत मारो कहकर बीच बचाव किये हैँ। उपरोक्त आरोपी गण द्वारा मारपीट करने से ग्लानी के कारण आत्महत्या करने दुष्प्रेरित करने से दिनांक 01.04.2023 को शिवकुमार साहू फांसी लगाकर फौत हो गया, रिपोर्ट में मृतक के शरीर के 03 जगह दाहिना एंकल, दांया पैर के टोह, दाहिने घुटने में चोंट का निशान होना एवं फांसी लगाकर फौत होना लेख किया गया है। बताया जा रहा है कि ग्राम ठरकपुर खेत नीम झाड के डाली में शिवकुमार साहू पिता त्रिलोचन साहू उम्र 19 वर्ष ग्राम नगरदा थाना बिलाईगढ जिला सारंगढ बिलाईगढ, के द्वारा फंसी लगाकर आत्महत्या कर लिया गया था। इस संबंध मे ननकीदास साहू ने बताया कि मेरा छोटा भाई त्रिलोचन साहू अपनी पत्नी के साथ कमाने खाने जम्मू गया है, त्रिलोचन के दो लडके मेरी मां आशीन के साथ साथ रहते है । आज दिनांक 01.04.2023 को मेरा भतिजा ओम कुमार आकर बताया की बडा भतिजा शिवकुमार ग्राम ठरकपुर के नीम पेड में फांसी लगाकर मौत हो गई है कि जानकारी मिली है तब मैं और भतिजा ओम कुमार, संतोष साहू ग्राम ठरकपुर मोटर सायकल से गया जाकर देखा तो ग्राम ठरकपुर के राइसमील के पीछे खेत तरफ नीम के पेड में मेरा भतिजा शिवकुमार साहू प्लास्टिक रस्सी से फंदा बनाकर पेड के डंगाल में झुल कर फौत हो गया है। मर्ग जांच पर आरोपी गण 01. पंकज साहू, 02.सुक्रिता साहू, 03. महाजन साहू, 04.परमेश्वर साहू, 05. हीरा बाई साहू 06. पूनम साहू , 07.हरि राम साहू, 08. डिकश साहू 09.राजू साहू के विरूद्ध धारा 323,506,306,34 भादवि का अपराध घटित होना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवचना में लिया गया।
- बिग ब्रेकिंग :धान मंडी मे चल रहा था ‘कांटा मारने का खेल 2 कर्मचारियों तत्काल निलंबित.. - December 16, 2025
- एचडीएफसी बैंक सारंगढ़ ब्रांच द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन… - December 15, 2025
- उपभोक्ताओं के साथ धोखा! हसौद क्षेत्र के ग्रामीण अंचल मे गांवों नेटवर्क की बदहाली से जनता परेशान..महीने का रिचार्ज पूरा, सुविधा अधूरा.. - December 15, 2025

