बिग ब्रेकिंग: रायगढ़ की पूर्व कलेक्टर गिरफ्तार, छापे के दूसरे दिन ईडी ने की कार्यवाही, कुछ देर कोर्ट में किया जाएगा पेश….

IMG-20230722-WA0021.jpg

रायगढ़: रायपुर। ईडी ने छत्तीसगढ़ की आईएएस रानू साहू को गिरफ्तार कर लिया है। अब से कुछ ही देर में उन्हें रायपुर की विशेष कोर्ट में पेश किया जाएगा। छत्तीसगढ़ में ईडी की गिरफ्त में आने वाली रानू साहू दूसरी आईएएस है। इससे पहले समीर विश्नोई को ईडी ने गिरफ्तार किया था। विश्नोई अभी जेल में हैं। उल्लेखनीय है कि ईडी ने कल रानू साहू के देवेंद्र नगर स्थित सरकारी आवास पर छापा मारा था। करीब चौबीस घंटें की जांच के बाद ईडी ने आज सुबह उन्हें गिरफ्तार कर लिया। बताते चले कि शुक्रवार को रानू साहू के यहां दूसरी बार छापा पड़ा है। इससे पहले रायगढ़ कलेक्टर रहते ईडी ने उनके रायगढ़ स्थित बंगले सहित अन्य स्थानों पर छापा मारा था। ईडी रानू साहू के आईएएस पति जेपी मौर्या से भी पूछताछ कर चुकी है।

सूत्रों ने बताया कि रानू साहू को गिरफ्तार कर ईडी अपने कार्यालय ले गई है। वहां से कोर्ट में पेश करने की तैयारी चल रही है। बताया जा रहा है कि रानू साहू के यहां अब तक हुई जांच में करोड़ों रुपये की गड़बड़ी पकड़ी गई है। अभी मामले की जांच चल रही है।
रानू साहू बचपन से ही पढ़ाई (185 रिश्ञाप 58॥0 ९५७५८४॥४०॥) में होनहार थीं। उन्होंने उस दौर में भी 10वीं कक्षा में 90 फीसदी मार्क्स हासिल किए थे। जब रानू साल 2005 में डीएसपी बनी थीं तो हर कोई अचंभित रह गया था। रानू साहू ने ग्रेजुएशन के बाद पुलिस की तैयारी करने फार्म भर दिया। हाई कोर्ट ने रिज्ल्ट पर रोक लगा दी थी लेकिन जब दोबारा रिजल्ट घोषित किया गया तो वो पास हुईं और आखिरकार रैंक के हिसाब से रानू साहू को डी.एस.पी.का पद मिला। पुलिस की सर्विस के साथ ही उन्होंने |85 की भी तैयारी जारी रखी। 2010 में उन्होंने यूपीएससी क्ल्यिर कर आईएएस सलेक्ट हुई। छत्तीसगढ़ में अब तक वे चार जिलों की कलेक्टर रह चुकी हैं। कांकेर, बालोद, कोरबा के बाद इस समय वे रायगढ़ की कलेक्टर हैं। कोरबा के मंत्री जय सिंह अग्रवाल की नाराजगी के बाद उन्हें कोरबा से हटाकर रायगढ़ भेजा गया। इससे पहले वे बिलासपुर नगर निगम कमिक्रर, हेल्‍थ डायरेक्टर, जीएसटी कमिश्नर, छत्तीसगढ़ पर्यटन बोर्ड की एमडी जैसे कई दायित्वों का निर्वहन कर चुकी हैं। उनके पति जयप्रकाश मौय डायरेक्टर माईनिंग के साथ ही छत्तीसगढ़ माईनिंग कारपोरेशन के एमडी और टाउन एंड कंट्री प्लानिंग के डायरेक्टर हैं।

Recent Posts