वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी लोकेश प्रधान ने वृक्षारोपण कर मनाया “ऑर्गेनिक बर्थडे”… पुलिसकर्मी, आई.टी.आई. शिक्षक एवं छात्रों का रहा विशेष सहयोग….

सरिया: बढ़ती गर्मी और प्रदूषण बढ़ने का एक बढ़ा कारण है पेड़ों का लगातार कम होना। हरियाली से बढ़कर कोई सुन्दर उपहार नहीं हो सकता है। इसी सोच को लेकर वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी लोकेश प्रधान ने अपने जन्मदिवस के उपलक्ष्य कब आई टी आई ग्राउंड एवं थाना परिसर मे आम, जामुन और आँवले का पौधा लगाकर अपना जन्मदिन मनाया, साथ ही उनकी देखभाल करने का संकल्प भी लिया।

पत्रकार लोकेश प्रधान का कहना है कि पर्यावरण को बचाने व उसे सुन्दर बनाने के लिये केन्द्र व राज्य की सरकार दृढ़ संकल्प लिये हुए हैं। सरिया की पावन धरती पर वृक्ष लगाना बड़ा पुनीत कार्य है। प्रकृति हमारी जीवन है प्रकृति को सुरक्षित रखना हम सबकी जिम्मेदारी है जिस प्रकार ताबड़तोड़ वृक्षों की कटाई के कारण पर्यावरण का संतुलन बिगड़ता जा रहा है इसके हम सब इसके जिम्मेदार हैं, अगर प्रति व्यक्ति हर साल 1 पेड़ लगाकर उसकी बढ़ोत्तरी तक देख भाल करे तो सरिया ही नही अपितु पूरे देशा मे अभूतपूर्व पर्यावरण क्रांति हो सकती है, इसी सोच के साथ मैने अपने जन्मदिन मे वृक्षारोपण करने का संकल्प लिया था।
वृक्षारोपण से अलौकिक आनंद की अनुभूति होती है – लोकेश प्रधान
हर बार हम विकास के नाम पर कुछ पेड़ खो रहे हैं. इसलिए हमने वनस्पति के महत्व पर जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से प्रत्येक व्यक्ति, स्त्री हो या पुरुष अपने जन्म दिवस पर एक पौधा लगाए।प्रत्येक व्यक्ति अपने जन्म दिवस पर पार्टी के नाम पर कुछ पैसे खर्च करता है, लेकिन हम कुछ ही दिनों में इसे भूल जाते हैं.

यदि हम अपने जन्म दिन को कोई पौधा या वृक्षारोपण करेंगे तो हमारी उत्तेजना बढेगी और एक अलौकिक आनंद की अनुभूति भी होगी, साथ में हमारा प्रत्येक जन्म दिन पौधे के रूप में चिरकाल तक यादगार बना रहेगा।
इस अवसर पर लोकेश प्रधान के साथ विनय सिंह ठाकुर, श्याम कोरस,रौशन यादव, विजय प्रधान, आई टी आई प्रिंसिपल एवं छात्रों के साथ मित्र एवं परिजन उपस्थित रहे।

- रेखा वैष्णव के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा रायगढ़ की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न..बैठक मे प्रांतीय उपाध्यक्ष लखन दास वैष्णव एवं प्रांतीय युवा अध्यक्ष विश्वनाथ बैरागी की उपस्थिति.. - December 18, 2025
- हरिनाथ खूंटे बने भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री - December 18, 2025
- 28 दिसंबर 2025 को सभी वैष्णव पदाधिकारी सूरजपुर अवश्य पहुंचे – लखन दास वैष्णव - December 18, 2025

