रायगढ़: अस्पताल से डिस्चार्ज बच्चों का हालचाल जानने को पहुंची स्वास्थ्य की टीम…. कलेक्टर ने पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के साथ अस्पतालों का दौरा कर घायलों यह जाना हाल चाल …

Screenshot_2023-07-21-13-47-16-900_com.eterno-edit.jpg

रायगढ़: स्कूली बस ट्रेलर भिंड़त की घटना के बाद समूचे जिले में हड़कंप मचाकर रख दिया है। बुधवार दिन भर घरघोड़ा अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज होकर घर भेजा गया। बच्चों स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैय्या कराने प्रशासनिक अधिकारी देर रात उनके घरों में जाकर हाल चाल भी जाने ।
और पूरी रिपोर्ट जिला कलेक्टर को मुहैय्या कराया गया।

गौरतलब हो कि घरघोड़ा में स्कूली बस की दुर्घटना में घायल हुए बच्चों के बेहतर उपचार के लिए हर संभव मदद की जा रही है। कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने अधिकारियों और डाक्टरो को बच्चों के स्वास्थ्य की विशेष मानिटरिंग के निर्देश दिए हुए हैं। जबकि दुर्घटना में घायल 5 बच्चों को इलाज के लिए रायगढ़ के अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है।

इधर कलेक्टर ने पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के साथ अस्पतालों का दौरा कर घायलों का हाल चाल जाना और परिजनों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। शेष 25 बच्चों को घरघोड़ा के स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया था। इन सभी के बीच कलेक्टर सिन्हा ने इन सभी बच्चों के स्वास्थ्य की भी मॉनिटरिंग करने तथा किसी भी बच्चे को कोई स्वास्थ्य संबंधी समस्या हो तो तुरंत मेडिकल सहायता मुहैय्या कराने के निर्देश सीएमएचओ और शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दिए थे।

जिसके बाद रात में प्रत्येक बच्चे के घर टीम भेजकर उनका कुशलक्षेम पूछा गया। सभी बच्चों की स्थिति सामान्य रही। कलेक्टर सिन्हा भी देर रात तक बच्चों के स्वास्थ्य का अपडेट लेते रहे। बच्चों के पालकों से कहा गया है कि किसी भी प्रकार की दिक्कत होने पर तत्काल प्रशासन को सूचना दें। कलेक्टर सिन्हा ने हर संभव मदद के निर्देश दिए हुए हैं।

Recent Posts