रायगढ़: 02 भाइयों की हत्या कर सरेन्डर के लिए खड़ा था हत्यारा, बोला मैंने मारा, पुलिस को और लोगों के शामिल होने यह भी शक….

Screenshot_2023-07-20-08-17-25-902_com.ak_.ta_.dainikbhaskar.activity-edit.jpg

रायगढ़: बुधवार सुबह लगभग 11.30 बजे तमनार के गोढ़ी में एक शख्स ने दो सगे भाइयों की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी। वारदात के बाद वह भागा नहीं, सरेंडर के मूड में वहीं खड़ा रहा। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया। पुलिस मामले में पांच छह संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस को संदेह है कि इस तरह की हत्या एक शख्स नहीं कर सकता। हत्या में और लोग भी शामिल हो सकते हैं। पुलिस ने जल्द ही मामले का खुलासा होने की बात कही है।

आदतन बदमाश दो भाई जिसे अक्सर मारने पीटने, देख लेने की धमकी देते थे, उसी ग्रामीण ने धारदार हथियार से दोनों भाइयों को हत्या कर दी। गोढ़ी के शत्रुघ्न चौहान (38) और उद्धव चौहान (40) दोनों सगे भाई थे। जानकारी के मुताबिक दोनों भाई गुंडा प्रवृत्ति के थे। पहले ये दोनों चोरी, मारपीट समेत कुछ आरोपों में पकड़े और जेल जा चुके थे। गांव के हरि उरांव को ये दोनों भाई मारने पीटने की धमकी देते थे। बताया जा रहा है कि सुबह दोनों भाई शत्रुघ्न और उद्धव उरांव मोहल्ले में हरि के घर के आसपास गए थे। कुछ लोगों के मुताबिक उन्होंने डंडा और कुछ हथियार पकड़ा हुआ था। इसके बाद हरि उरांव ने दोनों भाइयों पर हमला कर दिया। धारदार हथियार से सिर पर वार के बाद शत्रुघ्न की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। वहीं उद्धव गंभीर रूप से घायल था, पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया जहां थोड़ी देर बाद उसने भी दम तोड़ दिया।

पुरानी रंजिश में हत्या होने की आशंका घटनास्थल के पास गोढ़ी आंगनबाड़ी है। हरि उरांव का घर आंगनबाड़ी के नजदीक है। पुलिस आरोपी हरि को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। पुलिस ने मीडिया को पुरानी रंजिश में हत्या की बात बताई है। हालांकि आसपास के लोग शत्रुघ्न और उद्धव के बाइक लेकर मोहल्ले में आने व हरि उरांव से झगड़े की बात कह रहे हैं। बताया जा रहा है कि दोनों भाइयों ने मारपीट शुरू की। उसके बाद दोनों ही हत्या की गई है। हालांकि यह कोई नहीं बता रहा है कि दो लोगों की हत्या अकेले हरि ने कैसे कर दी। पुलिस को हत्या सुनियोजित लग रही है।

Recent Posts